Sex racket busted in Pearl Inn Guest House
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सेक्स रैकेट के आरोपितों पर FIR करने में लापरवाही का मामला सामने आया है। इस मामले में टीआई हितेंद्र राठौर लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं, SI का तबादला किया गया है। गेस्ट हाउस में पकड़े गए सेक्स रैकेट के बाद एफआईआर में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है।
पर्ल इन गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट पकड़े जाने के बाद 12 घंटे तक यूनिवर्सिटी थाने के टीआइ हितेंद्र राठौर आरोपितों पर एफआइआर करने से बचते रहे। सुबह से शाम तक वह अलग-अलग बहाने बनाकर FIR टालते रहे। फिर धारा 151 के तहत कार्रवाई कर केस को कमजोर करने की कोशिश की। इस पूरी कार्रवाई ने टीआइ हितेंद्र राठौर और इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को कटघरे में खड़ा कर दिया। इसी के चलते एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने टीआई हितेंद्र राठौर को लाइन हाजिर कर दिया। इस पूरे मामले की विस्तृत जांच एएसपी को सौंपी है। जांच रिपोर्ट तीन दिन में पेश होनी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, सोमवार को सिटी सेंटर के पटेल नगर स्थित पर्ल इन गेस्ट हाउस में एएसपी ऋषिकेष मीणा ने यूनिवर्सिटी थाने की टीम भेजकर कार्रवाई कराई थी। यहां गेस्ट हाउस के एक कमरे से तीन काल गर्ल और होटल के दो कर्मचारियों को पकड़ा था। जबकि गेस्ट हाउस संचालक राहुल यादव, एजेंट संदीप कुशवाह, पारस गुर्जर फरार हो गए।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें