MP Motivational Story: 20 सालों से ट्रेन यात्रियों को ठंडा पानी पिला रहा है ये पूरा परिवार.. वजह जानकर आप भी करेंगे गर्व

  • Reported By: Kapil Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - April 11, 2024 / 12:40 PM IST,
    Updated On - April 11, 2024 / 01:33 PM IST

This browser does not support the video element.

हरदा: शहर की समाज सेविका उषा गोयल द्वारा विगत 20 वर्षो से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशुल्क ठंडा पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है। (A family has been providing water to train passengers in Harda for 20 years) इस निस्वार्थ सेवा भाव मे उनका पूरा परिवार लगा रहता है। इस भीषण गर्मी मे यात्रियों को ठंडा पानी मिल जाए इससे बड़ी बात ओर क्या होंगी।

National Herald Case Update: नेशनल हेराल्ड मामले में नया मोड़.. कोर्ट ने ठहराया सम्पति कुर्की को वैध, अब ED कर सकती हैं बड़ी कार्रवाई

समाज सेविका उषा गोयल ने बताया की पहले उनके पति रेलवे मे थे उस समय उनको पानी की बहुत दिक्कत होती थी। रिटायर्ड होने के बाद उनके द्वारा 20 मटको से शुरू की गई थी प्याऊ जो आज 100 मटको के साथ रखी जाती है। शुरू मे उनके परिवार द्वारा यात्रियों को पानी पिलाने का कार्य किया जाता था। (A family has been providing water to train passengers in Harda for 20 years) पिछले कुछ वर्षो से उनके द्वारा आदर्श मानव सेवा समिति का गठन किया गया जिसके माध्यम से अब हर वर्ष गर्मी के समय तीन महीने तक ठन्डे पानी की निशुल्क वितरण व्यवस्था की जाती है। उनके साथ अब अन्य सामाजिक संगठन व अन्य लोग रेलवे स्टेशन पर पानी पिलाने आते है, लेकिन ठन्डे पानी की प्याऊ की व्यवस्था आज भी समाज सेविका उषा गोयल द्वारा ही की जाती है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp