Couple Suicide in Love Affair: एक ही कमरे में झूल रही थी दो लाशें, अधूरी मोहब्बत में युवक-युवती ने दी जान, घटना से ग्रामीण भी हैरान
एक ही कमरे में झूल रही थी दो लाशें...Couple Suicide in Love Affair: Two bodies were hanging in the same room, the young man and woman
Couple Suicide in Love Affair | Image source | IBC24
- युवक और युवती ने की आत्महत्या,
- दोनों एक ही कमरे में लगाई फांसी,
- मृतक था शादीशुदा, युवती की अगले महीने थी शादी
हटा: Couple Suicide in Love Affair: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा तहसील अंतर्गत बटियागढ़ थाना क्षेत्र के फुटेरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक और युवती ने एक ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक ही कमरे में लगाई फांसी
Couple Suicide in Love Affair: प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे। युवक शादीशुदा था जबकि युवती की अगले महीने शादी होने वाली थी। दोनों किसी निजी वजह से तनाव में थे और संभवतः इसी के चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही बटियागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Couple Suicide in Love Affair: पुलिस प्रेम प्रसंग, पारिवारिक दबाव और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद फुटेरा गांव में शोक और हैरानी का माहौल है।

Facebook



