Publish Date - May 27, 2025 / 10:55 PM IST,
Updated On - May 28, 2025 / 12:08 AM IST
Kalicharan Maharaj
रतलामः Kalicharan Maharaj Latest Statement: प्रसिद्ध संत कालीचरण महाराज रतलाम जिले के घटवास गांव में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मां कालिका माता मंदिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया और सभी की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।इस दौरान उन्होंने एक बार फिर जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गजवा-ए-हिंद के तहत अलग अलग जेहाद जारी है। लव जिहाद, लैंड जिहाद, बदनामी जिहाद, यूपीएससी जिहाद, थूक जिहाद। लव जिहाद के 40 हजार मामले सामने आए हैं । इसकी सबसे बड़ी वज़ह हिंदुओं का धर्म के प्रति उदासीन होना और सड़े हुए जातिवाद में बंटे होना है।
Kalicharan Maharaj Latest Statement: उन्होंने कहा कि देश में पूरी तरह समर्पित होकर हिंदू वोटर बैंक बनना चाहिए। उन्होंने सभी जाति धर्म और संप्रदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे साथ में बैठकर भोजन करें और साथ में मिलकर भगवान के दर्शन करें। अगर इसी तरह जातिवाद में लिप्त रहे तो कुत्ते की मौत मारे जाएंगे।