Kalicharan Maharaj Latest Statement: हिंदुओं का धर्म के प्रति उदासीनता और जातिवाद ही है लव जिहाद का कारण.. कालीचरण महाराज का बड़ा बयान

हिंदुओं का धर्म के प्रति उदासीनता और जातिवाद ही है लव जिहाद का कारण... Hindus' indifference towards religion and casteism is the reason for love jihad

  • Reported By: Vinod Wadhwa

    ,
  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 10:55 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 12:08 AM IST

Kalicharan Maharaj

रतलामः Kalicharan Maharaj Latest Statement: प्रसिद्ध संत कालीचरण महाराज रतलाम जिले के घटवास गांव में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मां कालिका माता मंदिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया और सभी की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।इस दौरान उन्होंने एक बार फिर जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गजवा-ए-हिंद के तहत अलग अलग जेहाद जारी है। लव जिहाद, लैंड जिहाद, बदनामी जिहाद, यूपीएससी जिहाद, थूक जिहाद। लव जिहाद के 40 हजार मामले सामने आए हैं । इसकी सबसे बड़ी वज़ह हिंदुओं का धर्म के प्रति उदासीन होना और सड़े हुए जातिवाद में बंटे होना है।

Read More : MP News: कलेक्टर ने आरआई और पटवारियों से खरीदवाया शराब, इस वजह से ग्राहक बनाकर भेजा दुकानों पर, हुआ ये बड़ा खुलासा 

Kalicharan Maharaj Latest Statement: उन्होंने कहा कि देश में पूरी तरह समर्पित होकर हिंदू वोटर बैंक बनना चाहिए। उन्होंने सभी जाति धर्म और संप्रदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे साथ में बैठकर भोजन करें और साथ में मिलकर भगवान के दर्शन करें। अगर इसी तरह जातिवाद में लिप्त रहे तो कुत्ते की मौत मारे जाएंगे।

Read More : Raigarh News: मुख्यमंत्री ने बिरहोर महिलाओं को सौंपी पक्के आवास की चाबी, खुशी से खिल उठे हितग्राहियों के चेहरे 

संत कालीचरण महाराज ने क्या कहा?

उन्होंने विभिन्न प्रकार के "जिहाद" का ज़िक्र करते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील की और कहा कि जातिवाद से बाहर आना ज़रूरी है।

यह कार्यक्रम कहां हुआ था?

यह धार्मिक कार्यक्रम रतलाम जिले के घटवास गांव में आयोजित किया गया था।

उन्होंने कितने लव जिहाद के मामले बताए?

उन्होंने अपने बयान में 40,000 लव जिहाद के मामलों की बात कही।

उन्होंने जातिवाद पर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि अगर जातिवाद में बंटे रहे तो "कुत्ते की मौत मारे जाएंगे", इसलिए साथ बैठकर भोजन और पूजा करनी चाहिए।

क्या यह बयान विवादास्पद माना जा रहा है?

हां, संत कालीचरण के बयानों को पहले भी कई बार विवादास्पद माना गया है, और यह बयान भी उसी श्रृंखला में देखा जा रहा है।

ताजा खबर