इंसानियत हुई शर्मसार, 92 साल की बुजुर्ग महिला को युवक ने बनाया हवस का शिकार, पीड़िता का अस्पताल में इलाज जारी
Humanity was put to shame, a 92-year-old woman was made a victim of lust by a young man :शहडोल के ASP मुकेश वैश्य ने घटना की जानकारी दी
Nephew raped his own aunt after finding her alone at home
92-year-old woman raped by a young men : शहडोल : मध्य प्रदेश के शहडोल से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इस बार बलात्कार किसी बच्ची या युवती का नहीं बल्कि 92 साल की एक वृद्धा का हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए जबलपुर से अकेले ट्रेन में सफर कर के शहडोल पहुंची जिसके बाद वो स्टेशन से निकल के अपने घर जाने के लिए निकली। इस दौरान एक लड़का पीड़िता के पास आया और उसको घर छोड़ने के बहाने जंगल ले के गया। जहां पर उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया।
यह भी पढ़े : इंजीनियर को राष्ट्रपति के पैर छूना पड़ा भारी, प्रशासन ने की सस्पेंड की कार्रवाई, जानें क्या थी गलती
घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई
92-year-old woman raped by a young men : इसके बाद जैसे तैसे महिला जंगल से बाहर निकली और भटकती हुई व्रद्ध आबादी वाले क्षेत्र सड़क पर आई ,और लोगो को आप बीती सुनाई। जिसके बाद इस मामले की जानकरी लोगो ने व्रद्ध के रिश्तेदार को दी। मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने इस घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़े : सीनेट का चुनाव लड़ने की रो खन्ना की योजना से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें शुरू
पीड़िता को अस्पताल से मेडिकल रेफर किया गया है
92-year-old woman raped by a young men ; बता दें कि ये पूरी घटना शहडोल के कोतवाली क्षेत्र के पंचगांव से बंधवा जुगवारी के बीच में घटी है। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर अब पुलिस मामले की जाँच भी शुरू कर दी है । वही व्रद्ध महिला की हालत नाजुक होने की वजह से इलाज के लिए जिला अस्पताल से मेडिकल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़े : बिहार सरकार ने 20,000 करोड़ रुपये की ग्लूकोनाइट, लौह अयस्क खदानों के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू की
शहडोल के ASP मुकेश वैश्य ने घटना की जानकारी दी
92-year-old woman raped by a young men : इस घटना की जानकारी देते हुए शहडोल के ASP मुकेश वैश्य ने बताया की महिला अपने घर जाने के लिए अंतरा गांव के पास बस का इंतजार कर रही थी तभी एक व्यक्ति घर छोड़ने के बहाने अपनी मोटरसाइकिल पर जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने इसका विरोध किया पर वो नहीं माना। जिसके बाद वो दुष्कर्म कर फरार हो गया। आरोपियों की पहचान हो गई है, जल्द उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। फ़िलहाल महिला को अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Facebook



