Reported By: Naveen Singh
,IAS Santosh Verrma News. Image Source- IBC24
भोपालः IAS Santosh Verrma News: ब्राह्मण समाज के खिलाफ भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी और मध्यप्रदेश अजाक्स के नवनियुक्त राज्य अध्यक्ष संतोष वर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी से पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। उनके बयान का प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध हो रहा है। चौतरफा घिरने के बाद अब आईएएस संतोष वर्मा ने IBC24 से बातचीत करते हुए माफी मांग ली है। उन्होंने संवाददाता नवीन सिंह से बातचीत के दौरान कहा कि मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। अगर मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।
IAS Santosh Verrma News: उन्होंने कहा कि कोई भी पिता अपनी बेटी का कन्यादान करता है। लोगों ने मेरे उस बयान को लेकर यह कहकर प्रचारित किया कि मैंने बेटी के वस्तु माना है। मेरी अपनी भी बेटी है। मेरी बेटी भी वैश्य वर्ग में ब्याही गई है। कुछ लोगों ने इस मुद्दे को जानबूझकर हवा दी है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए जो बातें कही गई है, उससे अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने कहा था कि ‘मैं तब तक यह नहीं मानूंगा कि एक परिवार में एक व्यक्ति को आरक्षण मिलना चाहिए जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान ना कर दे या उसका उससे संबंध नहीं बनाए। केवल आर्थिक आधार की बात है तो- जब तक यह रोटी-बेटी का व्यवहार ना होता तब तक हमको समाज के पिछड़ेपन, सामाजिक पिछड़ेपन के कारण आरक्षण की पात्रता मिलती रहेगी। आप खत्म कर दीजिए जाति- हमें नहीं चाहिए आरक्षण।’ बताया जा रहा है कि संतोष वर्मा ने अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांतीय अधिवेशन में 23 नवंबर को यह टिप्पणी की थी।