शादी के मना किया तो कलयुगी बेटे ने मां को दी खौफनाक सजा, सांस थमने तक बरसाता रहा लाठी और डंडे

If she refused to marry, the son of Kaliyugi gave a terrible punishment to the mother, she kept on raining sticks and sticks till she stopped breathing.

  •  
  • Publish Date - November 10, 2022 / 08:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

Two and a half year old girl died due to snake bite

a son gave a terrible punishment to the mother; भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरत में डाल देगा..साथ ही यह सोचने पर भी मजबूर तक देगा कि क्या ऐसी ही कलयुगी बेटे हो सकते हैं। दरअसल..एक बेटे ने अपनी मां की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसकी मां फिलहाल शादी करवाने से इंकार कर दिया था…यह हत्या भी बड़ी बहरहमी से की गई। मिली जानकारी के अनुसार कलयुगी बेटे ने बल्ले से एक के बाद एक वार कर अपनी मां को बेरहमी से मौत के घाट उतर दिया।

यह भी पढ़े;Hatta News : युवक की मौत से नाराज परिजनों का चक्काजाम | 3 घंटे से सड़क पर शव रखकर कर रहे प्रदर्शन

कोहेफिजा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

a son gave a terrible punishment to the mother; बता दें कि यह पूरी घटना कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। जहां पर शादी नहीं करवाने की वजह से बेटे ने अपनी मां की जान ले ली। वही इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पति की मौत के बाद बिस्मिल्ला मस्जिद के पास खानूगांव में मृतका आसमां अपने दो बेटों के साथ रहती थी। बड़े बेटा अताउल्ला है वह अपनी पत्नी के साथ अशोका गार्डन अपने ससुराल गया था। घर में मां छोटे बेटे के साथ थी..तभी रात सवा 10 बजे अताउल्ला अपने घर लौटा तो देखा कि मां खून से लथपथ पड़ी थी। जिसको देखकर बड़ा बेटा घबरा गया। तो वही छोटे भाई अब्दुल ने बताया- मां छत से गिर गई है। जिसके बाद अताउल्ला मां को लेकर अस्पताल पहुंचा..डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े; धार्मिक मेले में कांग्रेस विधायक का अश्लील डांस। कुछ दिन पहले अपनी जान को बता रहे थे खतरा। देखिए डांस का वीडियो..

गुस्सा में आकर बेटे ने की मां की हत्या

a son gave a terrible punishment to the mother; संदिग्ध मामला को देख पुलिस ने पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया फिर हत्या का खुलासा हुआ…पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अब्दुल अहद फरहान हॉरर फिल्में देखने का आदी है। वह हर रोज मोबाइल पर डरावनी फिल्में देखता था…देर रात तक वह मोबाइल में फिल्में देखते रहता था। जब पुलिस ने आरोपी बेटे से पूछताछ की तो उसने यह बात खुद कबूली कि मां की हत्या से पहले उसने हॉरर फिल्म देखी थी। इसके थोड़ी देर बाद मां से अपनी शादी के लिए बोला…मां के मना करने पर उसने हत्या कर दी।

यह भी पढ़े; मध्य प्रदेश का देश के जीडीपी में 550 अरब डॉलर का योगदान करने का लक्ष्य: मुख्यमंत्री

बैट से मां को पीटना रहा आरोपी

a son gave a terrible punishment to the mother; आरोपी बेटे एक मानसिक रोगी है जो भोपाल के पॉश एरिया में रहता है। पुलिस ने उससे पूछा कि हत्या क्यों की‌.. तो बोला- यू-ट्यूब में हॉरर फिल्म देखने से दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। दिमाग सुन्न हो गया था…मां ने मेरी शादी को लेकर भी ठीक जवाब नहीं दिया, इस पर गुस्सा आ गया..उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रात में उसने मां से शादी के लिए लड़की तलाशने का कहा था…मां ने कह दिया कि तुम पागल हो…इस पर उसे इतना गुस्सा आया कि बेटे ने बैट से मां को पीटना शुरू कर दिया…करीब 15 मिनट तक वह मां को नेरहमी से मारता रहा.. जब मां की मौत हो गई.. तब चुपचाप घर में छिप गया..इसके बाद बड़े भाई के आने के बाद छत से गिरने की कहानी रच दी।