Panna News: नौकरी लगाने के नाम पर आरक्षक ने युवक से ऐठे इतने लाख रुपए, अब युवक ने थाने में लगाई मदद की गुहार

Panna News: नौकरी लगाने के नाम पर आरक्षक ने युवक से ऐठे इतने लाख रुपए, अब युवक ने थाने में लगाई मदद की गुहार

Panna News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नौकरी लगाने के नाम पर ठगी
  • प्रधान आरक्षक ने युवक से ऐठे 3 लाख रुपए
  • थाने में दर्ज हुई शिकायत

पन्ना: Panna News अभी तक आपने दूसरे लोगों से ठगी करते हुए देखा होगा। लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत प्रधान आरक्षक अनिल बागरी ने एक युवक प्रशांत खरे से करीब 1 साल के अंदर 3 लाख 176 हज़ार से अधिक की ठगी कर ली। नौकरी लगवाने के नाम पर की ठगी में न नौकरी मिली न दिया हुआ पैसा।

Read More:Indore Missing Case: दुष्कर्म केस की पीड़िता लापता! आरोपी फरदीन पर अपहरण की आशंका, परिजनों के आरोप के बाद बजरंग दल ने थाने में किया हंगामा

Panna News जब फरियादी ने प्रधान आरक्षक से पैसे की माँग की तो वह उसको घूमाने फिराने लगा। तब जाकर युवक ने इसकी शिकायत सलेहा थाना में की है। प्रारंभिक तौर पर जांच सही पाई गई। जिस पर थाना सलेहा में प्रधान आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Read More: Jodhpur: अपनी ही जीजा के साथ ऐसा काम कर रही थी साली, देखकर पत्नी ने उठाया ये कदम, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हालांकि, आरोपी ने अपने खाते में भी इन पैसों का ट्रांजैक्शन किया और अपने दोस्त और रिश्तेदारों के खाते में धीरे-धीरे पैसे के ट्रांजैक्शन कराए। करीब 15 से 16 ट्रांजैक्शन प्रशांत खरे ने विभिन्न खाताधारकों के अकाउंट में किए हैं। जिसका रिकॉर्ड भी उसने थाने में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस की हुई किरकिरी और पुलिस पर लगा दाग के पीछे पन्ना जिले के कोई भी अधिकारी इस संबंध में अपना पक्ष नहीं रख रहे हैं, लेकिन ऑफ कैमरा वह इतना जरूर कह रहे हैं कि कठोर से कठोर कार्रवाई करके आप सभी लोगों को अवगत करा दिया जाएगा। हालांकि आपको बता दें कि इस प्रधान आरक्षक का शुरू से ही इस तरह की संलिप्त में हाथ रहा है। इसके पूर्व भी कई जांच इसकी एसपी कार्यालय में चल रही है।

आरोपी प्रधान आरक्षक पर क्या आरोप है?

अनिल बागरी पर युवक से नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख 17 हजार रुपये की ठगी का आरोप है।

क्या पैसे का कोई सबूत है?

हां, पीड़ित ने 15-16 ट्रांजैक्शन के रिकॉर्ड थाने में प्रस्तुत किए हैं, जो विभिन्न खातों में किए गए हैं।

क्या आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हुई है?

सलेहा थाने में FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।