Reported By: Amit Khare
,Panna News | Photo Credit: IBC24
पन्ना: Panna News अभी तक आपने दूसरे लोगों से ठगी करते हुए देखा होगा। लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत प्रधान आरक्षक अनिल बागरी ने एक युवक प्रशांत खरे से करीब 1 साल के अंदर 3 लाख 176 हज़ार से अधिक की ठगी कर ली। नौकरी लगवाने के नाम पर की ठगी में न नौकरी मिली न दिया हुआ पैसा।
Panna News जब फरियादी ने प्रधान आरक्षक से पैसे की माँग की तो वह उसको घूमाने फिराने लगा। तब जाकर युवक ने इसकी शिकायत सलेहा थाना में की है। प्रारंभिक तौर पर जांच सही पाई गई। जिस पर थाना सलेहा में प्रधान आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
हालांकि, आरोपी ने अपने खाते में भी इन पैसों का ट्रांजैक्शन किया और अपने दोस्त और रिश्तेदारों के खाते में धीरे-धीरे पैसे के ट्रांजैक्शन कराए। करीब 15 से 16 ट्रांजैक्शन प्रशांत खरे ने विभिन्न खाताधारकों के अकाउंट में किए हैं। जिसका रिकॉर्ड भी उसने थाने में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस की हुई किरकिरी और पुलिस पर लगा दाग के पीछे पन्ना जिले के कोई भी अधिकारी इस संबंध में अपना पक्ष नहीं रख रहे हैं, लेकिन ऑफ कैमरा वह इतना जरूर कह रहे हैं कि कठोर से कठोर कार्रवाई करके आप सभी लोगों को अवगत करा दिया जाएगा। हालांकि आपको बता दें कि इस प्रधान आरक्षक का शुरू से ही इस तरह की संलिप्त में हाथ रहा है। इसके पूर्व भी कई जांच इसकी एसपी कार्यालय में चल रही है।