Reported By: Niharika sharma
,Annapurna Mandir
इंदौर।Annapurna Mandir: इंदौर के प्राचीन और प्रसिद्ध अन्नपूर्णा माता मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद इस वर्ष प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। सालों पुराने इस मंदिर का विगत वर्ष ही जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा हुई है। इस मंदिर की मान्यताओं के चलते यह हमेशा से ही भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है। ऐसे में आज मंदिर में तीन कन्याओं द्वारा माता के स्वरूपों में दर्शन दे रहे हैं। वहीं दिन भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
Annapurna Mandir: बता दें कि इंदौर के प्रसिद्ध और प्राचीन अन्नपूर्णा मंदिर में वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिले लेकर मंदिर में उत्सव का माहौल है। वहीं आज होेने वाले इस कार्यक्रम के आयोजन में शाम 6 बजे से मां अन्नपूर्णा को छप्पन भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही दीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। शाम 7 बजे आरती और 7.30 बजे रंगारंग आतिशबाजी के बाद भंडारे का आयोजन होगा। इस दौरान बडी संख्या में श्रध्दालुओँ के आने की आशंका जताई जा रही है।