Reported By: Ravihemraj Sisodiya
,BSC 3rd Year Student Suicide Video| Photo Credit: IBC24
This browser does not support the video element.
BSC 3rd Year Student Suicide Video: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र की कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत का खबर सामने आई है। मृतक छात्र का नाम मयूर प्रजापत बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक छात्र गिरा है या आत्महत्या की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र द्वारकापुरी क्षेत्र के गुमास्ता नगर स्थित वैश्णव कॉलेज में पढ़ता था। बताया जा रहा है कि, मानसिक तनाव के चलते छात्र ने यह कदम उठाया है। मृतक युवक ने आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था।
युवक ने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा कि, मैं ऐसा कर रहा हूं, क्योंकि मेरे जैसा इंसान किसी का नहीं हो सकता है। चाहे कितनी भी कोशिश कर लूं, लेकिन मैं कभी किसी के लिए काफी नहीं हो सकता। मैं ना कोई अच्छा बेटा हूं और ना ही एक अच्छा दोस्त, छात्र या एक अच्छा इंसान, इसीलिए मैं ऐसा कर रहा हूं। कॉलेज की सीसीटीवी में छात्र गिरते हुए नज़र आ रहा। फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई है।
BSC 3rd Year Student Commits Suicide| Photo Credit: IBC24