कांग्रेस कार्यालय में BJP के कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय का हुआ स्वागत, निलंबित कांग्रेस नेता ने कहा ‘जीतू पटवारी के कहने पर…

सुरजीत चड्डा जीतू पटवारी के कहने पर कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत करने की बात कह रहे हैं। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने जीतू पटवारी पर भी नोटिस जारी कर उनके निलंबन की मांग की है।

  •  
  • Publish Date - July 30, 2024 / 09:56 PM IST,
    Updated On - July 30, 2024 / 09:57 PM IST

Cabinet minister kailash Vijayvargiya was welcomed in Congress office

इंदौर: इंदौर के कांग्रेस कार्यालय पर मध्यप्रदेश सरकार में भाजपा के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किये जाने के मामले में एक नया मोड़ आया है। इस मामले में शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमे सुरजीत चड्डा जीतू पटवारी के कहने पर कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत करने की बात कह रहे हैं। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने जीतू पटवारी पर भी नोटिस जारी कर उनके निलंबन की मांग की है।

read more: सिंधू ने कहा, पेरिस ओलंपिक मैच के लिए चिरंजीवी और उनके परिवार का आना ‘सुखद आश्चर्य’

दरअसल इंदौर में एक अभियान के लिए कांग्रेस कार्यालय पर कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे थे। जहां पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया था।इस मामले में कांग्रेस ने शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्डा और जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव को नोटिस जारी कर उनसे जवाब माँगा था। इस अवधि के दौरान दोनों अध्यक्षों को निलंबित भी किया गया था।

इस कार्रवाई के बाद अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कि निलंबित शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्डा यह कहते नज़र आ रहे हैं कि जीतू पटवारी के कहने पर ही उनके द्वारा मालवा की परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया था।

read more:  Lal Kitab ke Upay: आर्थिक तंगी से है परेशान, तो अपनाएं लाल किताब के ये उपाय, रातों रात बदल जाएगी किस्मत

वहीं यह वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने भी जीतू पटवारी पर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि जिस प्रकार से शहर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष पर कार्रवाई की गयी है। उसी प्रकार जीतू पटवारी को भी नोटिस जारी करके निलंबित किया जाना चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp