Indore Garba News: कॉलेज के गरबा कार्यक्रम में जमकर मचा बवाल, बज रहे थे फिल्मी गाने, बजरंग दल की दबिश से पीछे के रास्ते से भागे मुस्लिम युवक?
Indore Garba News: कॉलेज के गरबा कार्यक्रम में जमकर मचा बवाल, बज रहे थे फिल्मी गाने, बजरंग दल की दबिश से पीछे के रास्ते से भागे मुस्लिम युवक?
Indore Garba News/Image Source: IBC24
- दौर में गरबा बना बवाल,
- बजरंग दल का कॉलेज इवेंट पर हंगामा,
- बजरंग दल ने रुकवाया इवेंट,
इंदौर: Indore Garba News: इंदौर में गरबे के नाम पर आयोजित एक कॉलेज इवेंट पर बजरंग दल ने प्रदर्शन किया है। बजरंग दल ने आरोप लगाया कि यहां बिना अनुमति के फिल्मी गानों पर गरबा कराया जा रहा था और मौके पर कुछ संदिग्ध युवक भी मौजूद थे। बजरंग दल के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर कनाड़िया थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
दरअसल बरसाना गार्डन में निजी कॉलेज की ओर से गरबा उत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि कार्यक्रम में मुस्लिम युवक भी शामिल हैं। जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इवेंट का विरोध शुरू कर दिया। बजरंग दल का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने कुछ संदिग्ध युवकों को पीछे के रास्ते से फरार कर दिया जिसके बाद बजरंग दल ने कार्यक्रम को रद्द करा दिया।
Indore Garba News: बजरंग दल ने यह भी सवाल उठाया कि इवेंट की कोई आधिकारिक अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी। हालांकि कॉलेज प्रोफेसर का कहना है कि थाना प्रभारी को सूचना दी गई थी। मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे और हालात को संभाला। फिलहाल इवेंट को लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
- भोजपुरी सुपरस्टार लड़ेंगे Bihar Election 2025? गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले पवन सिंह, बोले- मोदी-नीतीश के सपनों का बिहार बनाएंगे
- ‘अगर बदला लेना है तो मुझसे लें, कार्यकर्ताओं को मत सताएं’, तमिलनाडु भगदड़ पर छलका थलपति विजय का दर्द, बोले- मैंने ऐसा दर्द कभी नहीं झेला
- ‘पुतिन सिर्फ कागज का शेर हैं,’ ट्रंप की रूस को परमाणु हमले की खुली चेतावनी, बोले- अगर जरूरत पड़ी तो सबसे ज्यादा खतरनाक हथियार…

Facebook



