Indore News: नए साल की रात फार्महाउस में चल रहा था ये काम, फिर अधिकारियों ने मारी रेड, अंदर का नजारा देखकर सभी रह गए हक्का-बक्का!

Indore News: नए साल की रात फार्महाउस में चल रहा था ये काम, फिर अधिकारियों ने मारी रेड, अंदर का नजारा देखकर सभी रह गए हक्का-बक्का!

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 09:30 AM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 09:31 AM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नए साल की रात फार्महाउस पर शराब पार्टी
  • बिना अनुमति शराब पार्टी
  • शराबखोरी पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

इंदौर: Indore News:  31 दिसंबर की रात पूरे देश में नए साल के आगमन को लेकर जश्न जारी था। इसी बीच उमरिया खुर्द इलाके में स्थित एक फार्महाउस में बिना अनुमति के शराब पार्टी आयोजित की जा रही थी।

बिना अनुमति फार्महाउस में शराब पार्टी (Indore farmhouse party)

जानकारी के अनुसार फार्महाउस में देर रात तक पार्टी चल रही थी जिसमें तेज आवाज में डीजे बजाए जा रहे थे और शराबखोरी जारी थी। बिना लाइसेंस और अनुमति के वहां उपस्थित लोगों को शराब परोसी जा रही थी।

Indore News: आबकारी विभाग को सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर दबिश दी गई और आयोजन को रोक दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ कानून के तहत प्रतिबंधित हैं और भविष्य में ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

इंदौर उमरिया खुर्द फार्महाउस पार्टी पर कार्रवाई क्यों हुई?

आबकारी विभाग ने बताया कि फार्महाउस में बिना लाइसेंस और अनुमति के शराब पार्टी आयोजित की जा रही थी, जो कानून के तहत प्रतिबंधित है।

इंदौर फार्महाउस पार्टी में कौन-कौन शामिल थे?

पार्टी में स्थानीय लोग और आमंत्रित मेहमान शामिल थे, जो देर रात तक डीजे और शराब के साथ जश्न मना रहे थे।

इंदौर में भविष्य में ऐसे गैरकानूनी आयोजनों पर क्या कार्रवाई होगी?

आबकारी विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आयोजकों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।