Reported By: Anshul Mukati
,MP Mayor Council Meeting | Image Source | IBC24
इंदौर : MP Mayor Council Meeting : मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों के महापौर आज इंदौर में आयोजित हो रही मेयर समिट में भाग लेने के लिए इंदौर पहुंचे। समिट की शुरुआत पंचकुइयां घाट पर एक योग सत्र से हुई, जिसमें प्रदेशभर के महापौर और नागरिकों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम स्वस्थ इंदौर के लिए चलाए जा रहे योग मित्र अभियान का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य लोगों को योग के माध्यम से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।
MP Mayor Council Meeting : यह वही पंचकुइयां घाट है जो पहले नाले के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब नगर निगम द्वारा इसे नदी के स्वरूप में बदला जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत घाट को फिर से उसके मूल रूप में लाया जा रहा है, जिससे शहर की स्वच्छता और सौंदर्य दोनों में सुधार हो सके। यह प्रोजेक्ट नगर निगम की स्वच्छता मुहिम का एक अहम हिस्सा है, और इस प्रयास से इंदौर शहर को एक नई पहचान मिल रही है।
Read More : CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल
MP Mayor Council Meeting : इस योग सत्र के माध्यम से नगर निगम ने प्रदेश के अन्य महापौरों के सामने स्वच्छता और हरित इंदौर की एक सकारात्मक तस्वीर पेश की। इस सत्र में सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल ने इंदौर की स्वच्छता व्यवस्था की सराहना की और कहा कि वह अपनी स्वच्छता व्यवस्था को सिंगरौली में भी लागू करने के प्रयास करेंगी।
MP Mayor Council Meeting : इंदौर नगर निगम की ओर से यह कदम स्वस्थ शहर और स्वच्छ शहर के लिए उठाया गया है। योग सत्र और घाट को नदी के स्वरूप में बदलने के प्रयास से नगर निगम यह संदेश दे रहा है कि इंदौर सिर्फ स्वच्छता में ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के क्षेत्र में भी अग्रणी शहर बन सकता है।