Indore News/Image Source: IBC24
Indore News: दिवाली की रौनक और खुशियों के बीच शहर में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। इंदौर में एक युवक पर उसके ही दोस्तों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। ये घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के पालदा इलाके की है, जहाँ दिवाली की रात जश्न चल रहा था। पार्टी के दौरान मामूली विवाद इतना बढ़ा कि दोस्तों ने ही अपने साथी की जान ले ली।
आजाद नगर थाना क्षेत्र के पालदा इलाके में जश्न की रात के बीच करीब 10 से 12 बदमाशों ने अपने ही दोस्त पर चाकुओं से हमला कर दिया। घायल युवक को जल्दी से एमवाय अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान राजा सोनकर, निवासी पारसी मोहल्ला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राजा अपने दोस्तों के साथ पालदा इलाके में एक निजी बस डिपो के पास गार्ड रूम के बाहर दिवाली की रात शराब पार्टी कर रहा था। पार्टी के दौरान किसी बात पर विवाद शुरू हुआ और थोड़ी ही देर में बहस झगड़े में बदल गई और दोस्तों ने मिलकर राजा पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आस पास के लोगों ने युवक को तुरंत एमवाय अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक ये वारदात सोमवार देर रात करीब एक बजे की है। सूचना मिलते ही आजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके साथ ही इस हत्या के कई सबूत मिले हैं और आसपास लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में हमलावरों को भागते हुए भी देखा जा सकता है। पुलिस अब उन्हीं की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी है।
जांच में सामने आया है कि राजा सोनकर संयोगितागंज थाना क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश था। उसके खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज थे जिनमें मारपीट, धमकी और चोरी शामिल थे। कुछ महीने पहले ही उसे जिलाबदर (शहर से बाहर रहने का आदेश) भी किया गया था लेकिन वो चोरी-छिपे इंदौर लौट आया था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामला पुरानी रंजिश या आपसी झगड़े से जुड़ा लग रहा है। हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें जुट गयी हैं।