Reported By: Anshul Mukati
,Indore Suicide News / Image Source: IBC24
Indore Suicide News: इंदौर: इंदौर से एक बेहद चौंकाने वाला आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां शहर के एरोड्रम इलाके में 24 साल की महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी लेकिन इस मौत के पीछे की कहानी हैरतअंगेज़ है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के आराधना नगर में रहने वाली 24 वर्षीय मुस्कान खेडेकर ने बुधवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्कान ने फंदा लगाने से पहले अपने पति शिवा को वीडियो कॉल किया था लेकिन उस समय शिवा तीन ईमली इलाके में स्थित गोदाम पर काम कर रहा था, वीडियो कॉल में मुस्कान ने अपनी आवाज बंद कर दी और फंदे की तरफ बढ़ने लगी, ये देखकर शिवा घबरा गया। उसने तुरंत अपने मालिक को फोन किया, मालिक ने एक परिचित को मौके पर भेजा लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी और मुस्कान की मौत हो चुकी थी। मुस्कान और शिवा की शादी को अभी दो साल ही हुए थे।
Indore Suicide News: मुस्कान की ये दूसरी शादी थी। उसके पहले पति की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी थी। मुस्कान का एक 5 साल का बच्चा भी है, जिसे उसने घटना से पहले सुला दिया था, पुलिस जांच में सामने आया है कि मुस्कान लंबे समय से तनाव में थी। परिवार में लगातार मौतें होने के कारण वो डिप्रेशन में चल रही थी। आत्महत्या का कारण फ़िलहाल डिप्रेशन ही माना जा रहा है लेकिन पुलिस की आगे की कार्यवाई में ही असल बात सामने आएगी।