Shraddha Tiwari Missing Case || Image- IBC24 news File
Shraddha Tiwari Missing Case: इंदौर: परिजनों की फटकार के बाद से घर से लापता हुई श्रद्धा तिवारी का पांच दिनों बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। परिजन और पुलिस अपने अपने स्तर पर श्रद्धा की खोजबीन में जुटी हुई है।
इस बीच श्रद्धा के परिजनों ने अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी के लिए टोटके भी शुरू कर दिए है। उन्होंने घर के बाहर श्रद्धा की उल्टी तस्वीर लटकाई है। इस तरह का टोटका हमने राजा रघुवंशी काण्ड की आरोपी सोनम के लिए करते हुए देखा था। दोनों के नदारद रहने के दौरान सोनम के परिजनों ने भी उसकी उल्टी तस्वीर घर के बाहर लटकाई थी।
Shraddha Tiwari Missing Case: गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले इंदौर की एमआईजी पुलिस में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि, श्रद्धा 22 साल की है और वह गुजराती कॉलेज में पढ़ती है। पिछले दिनों घर के लोगों ने किसी बात पर श्रद्धा को फटकार लगाई थी। इसके बाद से श्रद्धा कही चली गई। उसने अपना फ़ोन घर पर ही छोड़ दिया है। पुलिस ने एकाध सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले है जिसमें श्रद्धा टी-शर्ट पहले हुए दिखाई पड़ रही है। बहरहाल श्रद्धा की तलाश सभी अपने स्तर पर कर रहे है।