Shraddha Tiwari Missing Case: लापता श्रद्धा तिवारी के लिए शुरू हुआ टोटका.. घर के बाहर टांगी गई उलटी तस्वीर, इस वजह से घर छोड़कर जाने की आशंका

कुछ दिनों पहले इंदौर की एमआईजी पुलिस में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि, श्रद्धा 22 साल की है और वह गुजराती कॉलेज में पढ़ती है। पिछले दिनों घर के लोगों ने किसी बात पर श्रद्धा को फटकार लगाई थी। इसके बाद से श्रद्धा कही चली गई।

  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 10:21 AM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 01:25 PM IST

Shraddha Tiwari Missing Case || Image- IBC24 news File

HIGHLIGHTS
  • श्रद्धा तिवारी पांच दिन से लापता
  • घर के बाहर उलटी तस्वीर टांगी
  • एमआईजी पुलिस में एफआईआर दर्ज

Shraddha Tiwari Missing Case: इंदौर: परिजनों की फटकार के बाद से घर से लापता हुई श्रद्धा तिवारी का पांच दिनों बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। परिजन और पुलिस अपने अपने स्तर पर श्रद्धा की खोजबीन में जुटी हुई है।

READ MORE: American Tariffs on India: आज से भारत पर लगेगा 50 फ़ीसदी अमेरिकी टैरिफ.. रूस से तेल खरीदी से चिढ़े ट्रम्प, जानें क्या होगा नुकसान

परिजनों ने किया सोनम की तरह टोटका

इस बीच श्रद्धा के परिजनों ने अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी के लिए टोटके भी शुरू कर दिए है। उन्होंने घर के बाहर श्रद्धा की उल्टी तस्वीर लटकाई है। इस तरह का टोटका हमने राजा रघुवंशी काण्ड की आरोपी सोनम के लिए करते हुए देखा था। दोनों के नदारद रहने के दौरान सोनम के परिजनों ने भी उसकी उल्टी तस्वीर घर के बाहर लटकाई थी।

READ ALSO: Ganesh Chaturthi Rashifal 27 August 2025: आज देव गणपति बदलेंगे इन राशियों की दशा-दिशा.. करोबार में होगा बम्पर फ़ायदा, दूर हो जाएगा हर संकट

एमआईजी पुलिस में एफआईआर दर्ज

Shraddha Tiwari Missing Case: गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले इंदौर की एमआईजी पुलिस में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि, श्रद्धा 22 साल की है और वह गुजराती कॉलेज में पढ़ती है। पिछले दिनों घर के लोगों ने किसी बात पर श्रद्धा को फटकार लगाई थी। इसके बाद से श्रद्धा कही चली गई। उसने अपना फ़ोन घर पर ही छोड़ दिया है। पुलिस ने एकाध सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले है जिसमें श्रद्धा टी-शर्ट पहले हुए दिखाई पड़ रही है। बहरहाल श्रद्धा की तलाश सभी अपने स्तर पर कर रहे है।

Q1: श्रद्धा तिवारी कब से लापता है?

A1: श्रद्धा तिवारी पिछले पांच दिनों से इंदौर स्थित अपने घर से लापता है।

Q2: श्रद्धा की आखिरी लोकेशन क्या थी?

A2: CCTV में श्रद्धा को टी-शर्ट में जाते हुए देखा गया है, फोन घर पर मिला।

Q3: परिजनों ने टोटका क्यों किया?

A3: बेटी की वापसी के लिए परिजनों ने उलटी तस्वीर लटकाकर परंपरागत टोटका किया है।