The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में डांसिंग कॉप रंजीत सिंह का जलवा, ट्रैफिक अवेयरनेस के अनोखे अंदाज़ से जीता दिल

कपिल शर्मा शो में डांसिंग कॉप रंजीत सिंह का जलवा, ट्रैफिक अवेयरनेस के अनोखे अंदाज़ ..The Kapil Sharma Show: Dancing cop Ranjeet Singh

  • Reported By: Ravi Sisodiya

    ,
  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 06:34 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 06:34 PM IST

The Kapil Sharma Show | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • कपिल शर्मा शो में रंजीत सिंह का जलवा,
  • ट्रैफिक अवेयरनेस को मिला नया मंच,
  • फिक कंट्रोल के अनोखे अंदाज़ से जीता दिल,

इंदौर: The Kapil Sharma Show: इंदौर शहर के चर्चित डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने एक बार फिर इंदौर का नाम रोशन किया है। ट्रैफिक कंट्रोल के अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर रंजीत सिंह हाल ही में लोकप्रिय कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नज़र आए। शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में उन्होंने न केवल दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर अनुभव दिया बल्कि ट्रैफिक जागरूकता का भी मजबूत संदेश दिया।

Read More : Suicide Point Sagar: तालाब बना सुसाइड पॉइंट! लड़की ने कॉरिडोर से लगाई छलांग, वोट क्लब कर्मचारी ने बचाई युवती की जान

The Kapil Sharma Show: शो के दौरान रंजीत सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने सड़क पर ट्रैफिक नियमों को पालन करवाने के लिए डांस को माध्यम बनाया। पहले रेड लाइट पर कोई रुकता नहीं था अब लोग ग्रीन लाइट होने के बाद भी मेरा डांस देखने के लिए रुक जाते हैं रंजीत ने मुस्कुराते हुए कहा। शो में मौजूद दर्शकों और कलाकारों ने भी उनके जज्बे की खूब सराहना की ।

Read More : Jabalpur Conversion Case: आर्मी कैप्टन बहू आकांक्षा अरोरा का सनसनीख़ेज आरोप, शादी से पहले कराया जबरन धर्म परिवर्तन, पति-ससुराल वाले गिरफ्तार

The Kapil Sharma Show: रंजीत ने यह भी बताया कि उन्हें पुलिस में आने की प्रेरणा अपने पिता से मिली, जो खुद भी पुलिस फोर्स में थे।वही इसमें खास बात यह रही कि कपिल शर्मा ने खुद रंजीत सिंह को फोन कर शो में आने का न्योता दिया था और उनके आने-जाने की टिकट और होटल की पूरी व्यवस्था भी करवाई थी। रंजीत ने शो में कपिल से एक वादा भी लिया कि वे अपने मंच के ज़रिए ट्रैफिक अवेयरनेस को बढ़ावा देंगे।

Read More : Bhopal Gangwar: राजधानी में गैंगवॉर का खूनी खेल! गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने की खुलेआम गोलीबारी, युवक की मौत, असली निशाना था राजा खटीक

The Kapil Sharma Show: रंजीत सिंह की 17 वर्षों की कड़ी मेहनत और समर्पण का यह फल है कि आज वे न केवल इंदौर बल्कि पूरे देश में एक प्रेरणा बन चुके हैं। वही किसी ट्रैफिक पुलिस कर्मी को इस तरह का राष्ट्रीय मंच मिलना अपने आप में खास है ।

डांसिंग कॉप रंजीत सिंह कौन हैं?

डांसिंग कॉप रंजीत सिंह इंदौर के ट्रैफिक पुलिसकर्मी हैं जो अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल से ट्रैफिक नियमों का पालन करवाते हैं और जागरूकता फैलाते हैं।

रंजीत सिंह ने कपिल शर्मा शो में क्या किया?

रंजीत सिंह ने कपिल शर्मा शो में ट्रैफिक जागरूकता का संदेश देते हुए अपनी डांसिंग शैली से दर्शकों का मनोरंजन किया।

रंजीत सिंह को पुलिस में आने की प्रेरणा किससे मिली?

रंजीत सिंह को पुलिस सेवा में आने की प्रेरणा उनके पिता से मिली, जो स्वयं भी पुलिस फोर्स में थे।

कपिल शर्मा ने रंजीत सिंह के लिए क्या किया?

कपिल शर्मा ने रंजीत सिंह को अपने शो में बुलाया और उनके आने-जाने की टिकट और होटल की व्यवस्था की।

रंजीत सिंह का संदेश क्या है?

रंजीत सिंह का संदेश है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग करें ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम हों।