MP IPS Transfer | Photo Credit: IBC24
भोपाल। MP IPS Transfer News सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के रायसेन एसपी को पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया है। वहीं अब उनके जगह जिले में नए एसपी की पोस्टिंग भी कर दी गई है। राजधानी भोपाल में जोन-1 डीसीपी के पद पर कार्यरत IPS अधिकारी आशुतोष गुप्ता रायसेन जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया गया है। कुछ ही महीनों पहले उन्हें भोपाल में जोन-1 की कमान सौंपी गई थी, जहाँ उनकी कार्यशैली की व्यापक सराहना हुई है।
MP IPS Transfer News बता दें कि रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से रेप का आरोपी 4 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मंगलवार को सीएम यादव ने इसे लेकर नाराजगी जताई थी और रात में पीएचक्यू में आयोजित पुलिस अधिकारियों की बैठक में उन्हें हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अब आदेश जारी कर दिया गया है।