Reported By: Vivek Pataiya
,MP IPS News, image source: ibc24
भोपाल: MP IPS News, मध्य प्रदेश के 1997 बैच के आईपीएस अफसर डी. श्रीनिवास वर्मा भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आ गए हैं। उन्हें वापस बुलाने के लिए पीएचक्यू ने राज्य सरकार के जरिए केंद्र को पत्र भेजा था। वर्मा फिलहाल हैदराबाद अकादमी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ थे। इससे पहले वह लंबे समय तक सीआईडी में संयुक्त निदेशक के पद पर रहे हैं।
माना जा रहा है कि राज्य सरकार के पत्र के आधार पर केंद्र ने उन्हें रिलीव कर दिया है। उनके दिसंबर में ज्वॉइन करने के पूरे आसार हैं।
मध्य प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी अगले साल रिटायर होने वाले हैं। साल 2026 में जून में संजीव समी रिटायर होंगे। वह अभी स्पेशल डीजी टेलीकॉम के पद पर पदस्थ हैं। अगस्त महीने में अजय कुमार शर्मा रिटायर होंगे। वह वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ हैं। दिल्ली में पदस्थ एनसीआरबी के डायरेक्टर आलोक रंजन भी जुलाई में रिटायर हो जाएंगे। हालांकि उससे पहले सीआईडी में स्पेशल डीजी पवन श्रीवास्तव रिटायर हो रहे हैं। वहीं दिल्ली में डीजी आरपीएफ सोनाली मिश्रा भी साल 2026 अक्टूबर में रिटायर होंगी।