Jabalpur News: जबलपुर में खुले सैप्टिक टैंक में गिरने से दो मासूमों की मौत, मौके पर पहुंचे मंत्री, विधायक, कलेक्टर और एसपी

Jabalpur News: दोनों बच्चे परिसर में क्रिकेट खेल रहे थे, तभी खेल के दौरान वे गलती से खुले सैप्टिक टैंक में गिर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 11:51 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 11:58 PM IST

Faridabad News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मौके पर मंत्री, विधायक, कलेक्टर और एसपी पहुंचे
  • स्थानीय लोगों ने घटना पर रोष जताया
  • सीएम ने दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया

जबलपुर: Jabalpur News, जबलपुर शहर के मनमोहन नगर इलाके में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। सरकारी अस्पताल परिसर में बने खुले सैप्टिक टैंक में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 10 वर्षीय कान्हा विश्वकर्मा और 12 वर्षीय विनायक विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे परिसर में क्रिकेट खेल रहे थे, तभी खेल के दौरान वे गलती से खुले सैप्टिक टैंक में गिर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।

इधर घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में मातम छा गया। मौके पर मंत्री राकेश सिंह, स्थानीय विधायक अभिलाष पाण्डेय, कलेक्टर और एसपी पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

सीएम ने दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, मृत बच्चों के परिजनों को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

स्थानीय लोगों ने घटना पर रोष जताते हुए प्रशासन से खुले सैप्टिक टैंकों को तुरंत ढंकने और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने की मांग की है।

read more:  उप्र: नाबालिग बेटियों का यौन शोषण करने के आरोपी पिता की दो भाईयों ने हत्या की

read more:  पेशेवर तौर पर आप जो करते हैं उसके अलावा भी जिंदगी में करने के लिए बहुत कुछ है: रोहित