‘अब तो हिन्दू ही आगे’ हिंदू हमलाखोर होता तो मुहर्रम पर भी हमला होता, प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान
'अब तो हिन्दू ही आगे' हिंदू हमलाखोर होता तो मुहर्रम पर भी हमला होता, प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान! Ab to Hindu hi Aage
मंडला: Ab to Hindu hi Aage “अब तो हिन्दू ही आगे “..जी हां ये VHP का अभियान है और इस अभियान को लेकर मंडला में पूर्व VHP राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बड़ा बयान दिया है।
Read More: ‘दे दूंगा इस्तीफा’ कांग्रेस विधायक ने दी धमकी, जानिए क्यों भड़के हुए हैं माननीय
Ab to Hindu hi Aage मंडला पहुंचे वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा कि हमारा मकसद हिंदू को सुरक्षित करना है। हिंदू हमलाखोर नहीं है, हिंदू हमलाखोर होता तो मुहर्रम पर भी हमला होता, जबकि ऐसा नहीं है। हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं इसलिए हिंदुओं की रक्षा के लिए ” अब तो हिन्दू ही आगे ” अभियान चला रहे हैं, जिसका मकसद देश मे हिन्दू सुरक्षित, समृद्ध, गरीबी मुक्त और सम्मान युक्त है।
वहीं राजनीति पर बोलते हुए तोगड़िया ने कहा अच्छी राजनीति के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का मजबूत होना जरूरी है। विपक्ष मजबूत होगा तो अच्छे से लोगों की आवाज उठाएगा। बहरहाल देखना होगा कि अभियान कहां तक कामयाब होता है।

Facebook



