जबलपुर : आज जबलपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस छोड़ने के इच्छुक नेताओं को अपनी गाड़ी से छुड़वाने के कमलनाथ के बयान पर विजयवर्गीय ने तंज कसा। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ को बहुत सारी गाड़ियां खरीद लेनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस में अपने नेतृत्व से खफा नेताओं की संख्या बहुत ज्यादा है जिन्हें छुड़वाने के लिए गाड़ियां कम पड़ जाएंगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के नेता आए दिन पार्टी छोड़ रहे हैं । लिहाजा राहुल गांधी को देश जोड़ो यात्रा की बजाय कांग्रेस बचाओ आंदोलन चलाना चाहिए।
Read More: पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा की Photoshoot के दौरान खिसकी पैंट, तस्वीरों ने उड़ाए सबके होश
इधर कुपोषण की समस्या में सबसे आगे श्योपुर जिले के कूनो में चीते लाने पर सवाल उठाने के कमलनाथ के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ को सोच समझकर बयान देना चाहिए क्योंकि कूनो में चीते आने से पर्यटन की संभावनाएं बढ़ गईं हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि कूनो के आस पास जमीनों के दाम अभी से बढ़ गए हैं और आने वाले दिनों में जब पूरे देश से लोग चीते देखने कूनो पहुंचेंगे तो पर्यटन के जरिए श्योपुर की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मिशन 2023 को लेकर बीजेपी की तैयारी अच्छी है और बीजेपी प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव तीन चौथाई बहुमत से जीतेगी। बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि देने झोतेश्वर पहुंचे थे। इसके बाद जबलपुर पहुंचे कैलाश ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है।