bjp neta aur unake bete ke sath jamakar marapeet
This browser does not support the video element.
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक भाजपा नेता और उनके पुत्र से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यह मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, बताया जा रहा है कि यहां पर पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। यह वीडियो बेनीखेडा में श्री राम महायज्ञ के दौरान की बताई जा रही है। जो कि माढोताल थाना क्षेत्र के ग्राम बेनीखेड़ा की घटना है।