Jabalpur crime news
Jabalpur crime news: जबलपुर। मध्यप्रदेश की राजधानी जबलपुर में सरेराह अन्याय हो रहा है, बीते दिन आए एक वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया। दरअसल यहां एक शोहदे ने कोचिंग जा रही 10वीं की छात्रा को चाकू मार दिया। इस घटना को मात्र इसलिए अंजाम दिया गया क्योंकि उसने दोस्ती के प्रपोजल को नकार दिया था।
read more: इस देश में शादी से पहले सेक्स करने पर लगी रोक, पकड़े जाने पर दी जाएगी मौत तक की सजा
इस घटना से छात्रा को पैरों में चोट आई है, स्थानीय लोगों के आने पर आरोपी स्कूटर छोड़कर भाग निकला, आरोपी के एक अन्य साथी नाबालिग लड़के को पुलिस ने हिरासत में लिया है, वहीं मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। यह घटना घमापुर थाना क्षेत्र के द्वारकानगर की बताई जा रही है, इस पूरी वारदात के वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया है।
EXCLUSIVE: जबलपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी #MPNews | #MadhyaPradesh
https://t.co/ESkL4MW4BB— IBC24 News (@IBC24News) December 9, 2022
read more: बरेली में अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर, दो लोगों की मौत