JABALPUR NEWS : छात्रों के सवालों से घिरा विश्वविद्यालय प्रशासन, लगे गंभीर आरोप, कुलसचिव के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

Demonstration of students in Rani Durgavati University : रानी दुर्गावती विवि में छात्र आंदोलनों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 03:32 PM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 03:33 PM IST

Demonstration of students in Rani Durgavati University

Demonstration of students in Rani Durgavati University : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में उच्च शिक्षा के सबसे बड़े केंद्र रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में छात्र आंदोलनों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों हुई बमबाज़ी की घटना के बाद छात्र संगठनों के कई गुट सड़कों पर उतर आए हैं और सिलसिलेवार आंदोलन किए जा रहे हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय छात्र संघ से जुड़े पदाधिकारियों की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय में हल्ला बोला। तीखी नारेबाजी के बीच आक्रोशित छात्रों ने कुलपति कुलसचिव और विश्वविद्यालय प्रशासन को जमकर आड़े हाथों लिया।

read more : 22 मार्च से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए इन व्यंजनों और फलों का लगाए भोग 

 

Demonstration of students in Rani Durgavati University : गुस्साए छात्र नेताओं का आरोप है कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के चलते विश्वविद्यालय परिसर अब सुरक्षित नहीं रह गया है यहां आए दिन अपराधिक घटनाएं तो होती ही रहती है साथ ही पिछले दिनों हुए बम कांड की वारदात में यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के मन में खौफ पैदा कर दिया है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि वारदात के 1 सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है छात्र नेताओं ने कहा है कि बम कांड की वारदात के वक्त पुलिस की मौजूदगी के बावजूद भी बम कांड का होना और आरोपियों का सुरक्षित भाग निकलना भी कई सवालों को जन्म दे रहा है। छात्र नेताओं ने सीधे तौर पर इस पूरे मामले में कुलपति और कुलसचिव के कामकाज पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

read more : Raipur Crime News: दुल्हन को 40 बार चाकुओं से गोदने के प्रमाण, तो दूल्हे के शरीर में 30 निशान, राजधानी में डबल मर्डर केस में आई PM रिपोर्ट 

 

Demonstration of students in Rani Durgavati University : आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में ही प्रशासन का पुतला फूंक कर विश्वविद्यालय की कैंटीन में बाहरी लोगों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है साथ ही यह भी कहा गया है कि परिचय पत्र के आधार पर ही विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश की व्यवस्था की जाए। छात्र आंदोलन को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया है कि वे जल्द ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से चर्चा कर बम कांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने की के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें