SP issued transfer order of 29 policemen
Fierce fire in Dal Mile in Jabalpur : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक दाल मिल में भीषण आग लग गई। बता दें कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है। आग लगते ही फायर ब्रिगेड का सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर 2 फायर वाहनों से आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपए की मशीनरी और अनाज जलकर खाक हो गया। यह पूरा मामला पाटन के लकी एग्रो इंडस्ट्रीज का है।