Governor Mangubhai Patel Visit : राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने जबलपुर का किया दौरा, संग्रहालय का निरीक्षण कर लोगों से की ये अपील

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने जबलपुर का किया दौरा.. Governor Mangubhai Patel visited Jabalpur, inspected the museum and made this appeal to the

Governor Mangubhai Patel Visit : राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने जबलपुर का किया दौरा, संग्रहालय का निरीक्षण कर लोगों से की ये अपील

Governor Mangubhai Patel Visit: IBC 24

Modified Date: February 2, 2025 / 09:37 am IST
Published Date: February 2, 2025 9:37 am IST

जबलपुर : Governor Mangubhai Patel Visit : मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल शनिवार को जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने गौंड राजाओं के ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह संग्रहालय का दौरा किया। इस दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने संग्रहालय की सभी गैलरी का निरीक्षण किया और खासकर बंदी गृह में जाकर उस स्थान को देखा, जहां अंग्रेज शासकों ने गौंड राजाओं को बंदी बना कर रखा था। राज्यपाल ने संग्रहालय के पास उस स्थल पर जाकर शहीद राजाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां अंग्रेजों ने उन्हें तोप से बांधकर उड़ा दिया था। इसके बाद उन्होंने गोंडवाना चौक में राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इन जनजातीय नायकों की वीरता को नमन किया।

Read More : Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी में अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Governor Mangubhai Patel Visit : इसके बाद राज्यपाल रोटरी क्लब जबलपुर के एक कार्यक्रम “अंतरनाद” में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने रोटरी क्लब के सदस्यों की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सिकल सेल की रोकथाम और जनजातीय समाज के उत्थान के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों से और अधिक प्रयास करने की अपील की। इस कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और अन्य स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।