2 IAS अफसरों को एक हफ्ते की जेल.. कोर्टरूम से सीधे जेल भेजने के निर्देश.. 50-50 हज़ार रु जुर्माना भी..

  •  
  • Publish Date - August 18, 2023 / 04:23 PM IST,
    Updated On - August 18, 2023 / 04:23 PM IST

जबलपुर: मध्यप्रदेश राज्य में दो भारतीय प्रशासनिक सेवा अफसरों को 7-7 दिन तक कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोनों अफसरों पर 50-50 हज़ार रु का जुर्माना भी आरोपित किया गया है। पूरा प्रकरण कोर्ट की अवमानना से जुड़ा हुआ है। (IAS Offiecers Ko Jail) अदालत के अवमानना के मामले में इस पूरे फैसले को ऐतिहासिक बताया जा रहा है।

Harda News: आजादी के 75 साल बाद भी यहां ग्रामीणों को नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ, मूलभूत सुविधाओं से भी हो रहे वंचित

दरअसल जिन दो आईएएस अफसरों को यह सजा सुनाई गई है उनमे छतरपुर के पूर्व कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और छतरपुर के ही तत्कालीन एडीएम अमर बहादुर सिंह का नाम शामिल है। (IAS Offiecers Ko Jail) अवमानना का यह पूरा मामला ज़िला समन्वयक रचना द्विवेदी के नियम विरुद्ध स्थानांतरण से जुड़ा हुआ है। स्थानांतरण आदेश के बाद सेवा बर्ख़ास्तगी के इस प्रकरण पर हुई सुनवाई के दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा अफसरों के विरुद्ध हाईकोर्ट के जस्टिस जी एस अहलूवालिया ने यहब आदेश पारित किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें