Jabalpur Love Affair: शादी से इनकार किया तो प्रेमी बना हैवान! 3 साल की बेटी के सामने महिला को दे दी दर्दनाक मौत
शादी से इनकार किया तो प्रेमी बना हैवान...Jabalpur Love Affair: When she refused to marry him, the lover turned into a monster! He gave the
Jabalpur Love Affair | Image Source | IBC24
- बरगी बांध के पास एक दिल दहला देने वाली घटना,
- शादी से इनकार करने पर अपनी प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला,
- घायल महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़,
जबलपुर: Jabalpur Love Affair: बरगी बांध के पास रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक प्रेमी ने शादी से इनकार करने पर अपनी प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Read More : Iraj Lalu Yadav: तेजस्वी यादव के बेटे का नामकरण.. रखा गया ‘इराज लालू यादव’.. जानें क्या है इस नाम का मतलब
Jabalpur Love Affair: घटना जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी नमन विश्वकर्मा और कविता की है। दोनों रविवार की शाम घूमने के लिए बरगी बांध पहुंचे थे। कविता के साथ उसकी तीन साल की बेटी भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि बांध क्षेत्र में नमन ने कविता से शादी करने की बात कही लेकिन जब कविता ने शादी से इनकार कर दिया तो नमन आगबबूला हो गया और उसने कविता के पेट और कमर में चाकू से 7–8 बार वार कर दिए।
Jabalpur Love Affair: हमले के बाद नमन मौके से फरार हो गया। कविता की बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कविता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो दिन बाद उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल बरगी नगर पुलिस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नमन विश्वकर्मा की तलाश में जुटी हुई हैं।

Facebook



