Jabalpur News: महिला स्वाधार गृह में हैवानियत, संचालक करता है बच्चियों से छेड़खानी और अश्लील हरकत, पुलिस जांच में जुटी

Jabalpur News: महिला स्वाधार गृह में हैवानियत, संचालक करता है बच्चियों से छेड़खानी और अश्लील हरकत, पुलिस जांच में जुटी

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 07:14 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 07:14 PM IST

Jabalpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महिला स्वाधार गृह बैड टच,
  • संचालक पर बच्चियों से छेड़खानी के आरोप,
  • पुलिस जांच में जुटी,

जबलपुर: Jabalpur News:  मध्यप्रदेश के जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में स्थित महिला स्वाधार गृह में रहने वाली बच्चियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है जहां बच्चियों ने स्वाधार गृह के संचालक अंशुमान शुक्ला पर अश्लील हरकतें करने और बैड टच करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

Read More : भूत भगाने के नाम पर बच्ची को तांत्रिक ने मार डाला, मासूम को डंडों से पीटा… फिर गर्म छड़ से दागा, तंत्र-मंत्र के नाम पर हैवानियत की सारी हदें पार

Jabalpur News:  शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची एक नेत्रहीन बच्ची ने बताया कि वह करीब के साल से स्वाधार गृह में रह रही है जहां संचालक अंशुमान शुक्ला द्वारा कई बार बच्ची के साथ बैड टच जैसी अश्लील हरकतें की गईं। साथ ही वहां रहने वाली बच्चियों और महिलाओं के साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है। स्वाधार गृह के संचालक द्वारा इस तरह की हरकतों से बच्चियां और महिलाएं दहशत के साए में रहने को मजबूर हैं।

Read More : एकलव्य छात्रावास में फैला वायरल बुखार, दो दर्जन से अधिक छात्राएं बीमार, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती

Jabalpur News:  वहीं पीड़ित बच्चियों की शिकायत पर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने तत्काल सिविल लाइन थाना प्रभारी को बच्चियों के बयान लेकर मामले की जांच कर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। बता दें कि जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में महिला स्वाधार गृह में अनाथ बच्चियां, विधवा बेसहारा महिलाएं रहती है जहां कुछ नेत्रहीन और दिव्यांग बच्चियां भी इस स्वाधार गृह में रह रही हैं लेकिन अब संचालक की इस हरकत के कारण वे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

"जबलपुर स्वाधार गृह छेड़खानी" मामले में क्या आरोप लगे हैं?

Ans: स्वाधार गृह की नेत्रहीन बच्ची और अन्य पीड़िताओं ने संचालक अंशुमान शुक्ला पर अश्लील हरकतें करने और बैड टच जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

"जबलपुर स्वाधार गृह छेड़खानी" मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

Ans: एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को पीड़ित बच्चियों के बयान लेने और आरोपों की जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

"जबलपुर स्वाधार गृह छेड़खानी" मामले की शिकायत किसने दर्ज कराई?

Ans: एक नेत्रहीन बच्ची ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और अन्य बच्चियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार का भी खुलासा किया।

"जबलपुर स्वाधार गृह छेड़खानी" में कौन-कौन प्रभावित हैं?

Ans: इस स्वाधार गृह में रहने वाली अनाथ, विधवा, दिव्यांग और नेत्रहीन बच्चियां एवं महिलाएं संचालक के व्यवहार से भयभीत हैं।

"जबलपुर स्वाधार गृह छेड़खानी" का अगला कदम क्या हो सकता है?

Ans: पुलिस द्वारा बयान दर्ज करने के बाद साक्ष्य जुटाए जाएंगे और पुष्टि होने पर संचालक अंशुमान शुक्ला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।