Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur News
जबलपुर।Jabalpur News: जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत रोसरा गांव में एक बैंक से रिटायर्ड हुए कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की लाश गांव के समीप ही एक बगीचे में पेड़ पर लटकी मिली हुई। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें गन्नू महाराज नामक किसी व्यक्ति से 20% पर कर्ज लेने की बात का जिक्र है।
Jabalpur News: दरअसल ग्राम रोसरा निवासी 66 वर्षीय मृतक पंजाब नेशनल बैंक में कैशियर के पद से 5 साल पहले रिटायर हुआ था और गांव में ही रहकर खेती बाड़ी का काम करता था। वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मौके पर बरामद हुए सुसाइड नोट को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।