Reported By: Vijendra Pandey
,Jabalpur News/Image Source: IBC24
जबलपुर: Jabalpur News: भले ही मध्यप्रदेश की मोहन सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का दावा कर रही है लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। अब जबलपुर में लोकायुक्त ने बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा है।
आरोपियों ने नया बिजली कनेक्शन लगाने के बदले रिश्वत की मांग की जबकि आवेदक ने ऑनलाइन आवेदन के साथ सारी फीस पहले ही जमा कर दी थी। जानकारी के अनुसार गौरीशंकर यादव नाम के आवेदक ने न्यू नर्मदा नगर स्थित अपने नए मकान के लिए बिजली कनेक्शन की फीस भरी थी। लेकिन बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर बरुन दरबे और कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कोरी ने उससे 8 हजार रुपये की रिश्वत मांग ली।
Jabalpur News: आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। गुरुवार रात, जैसे ही आवेदक ने 7 हजार रुपये लोकायुक्त की टीम को दिए, टीम ने आरोपी जूनियर इंजीनियर और कंप्यूटर ऑपरेटर को धरे दबोचा। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस जांच जारी रखे हुए है।