Jabalpur Crime News
Jabalpur Crime News : मध्य प्रदेश की न्यायधानी जबलपुर ज़िले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गई दो छात्राओं की वाटर फॉल में डूबने से मौत हो गई। SDRF की टीम ने आज सुबह भदभदा वाटर फॉल के नीचे से दोनों के शव को बरामद कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
Jabalpur Crime News जानकारी के अनुसार जान गंवाने वाले दोनों छात्राएं केंद्रीय विद्यालय में नवमी कक्षा की छात्राएं थीं। श्रुति और देवांशी अपनी और दो और दोस्त प्रतिज्ञा और आयुषी के साथ पिकनिक पर गई थी। दोनों ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी थी और मंगलवार की शाम वाटर फॉल घूमने निकल गई।
वाटर फॉल पहुंचे चारों छात्राओं के बीच किसी बात को लेकर जमकर कहा-सुनी हुई, जिसके बाद प्रतिज्ञा और आयुषी वहां से वापस अपने घर आ गईं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि, देर शाम तक श्रुति और देवांशी घर नहीं पहुंची। दोनों के परेशान परिजनों ने रांझी ठाणे थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और फिर उनकी तलाश शुरू की गई।
Jabalpur Crime News शिकायत के बाद पुलिस की टीम परिजनों के साथ मिलकर लापता दोनों छात्राओं की सर्चिंग कर रही थी। वहीं आज दोपहर भदभदा वाटर फॉल के नीचे से SDRF की टीम ने श्रुति और देवांशी का शव बरामद किया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
Jabalpur Crime News पुलिस इस घटना की सभी एंगल पर बारीकी से जांच शुरू कर दी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह कोई हादसा है या फिर किसी तरह के साजिश। फ़िलहाल मौत की वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होंगे। इस पूरी घटना के बाद दोनों छात्राओं के घर में शोक का माहौल है।