Narmada Ghat submerged after opening of 15 gates of Bargibandh
जबलपुर। मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का कहर जारी है। कई जिलों में झमाझम बारिश होने से लोगों का जीवन अस्त-व्यत हो गया है। वहीं, बरगीबांध के 15 गेट खुलने के बाद नर्मदा घाट जल मग्न हो गया है। नदी के भीतर स्थित मां नर्मदा का मंदिर जलमग्न हो चुका है। चारों तरफ समुद्र जैसा नजारा है।
40 फीट ऊपर बह रहा पानी
बताया जा रहा है कि नर्मदा का पानी ऊपर सड़क तक आ पहुंचा है। लगभग 40 फीट ऊपर पानी आ गया है। घाट में संचालित 12 से ज्यादा दुकानें ख़ाली कराई गई है। लोगों की सुरक्षा के लिहाज़ से होमगार्ड की टीम तैनात की गई है। वहीं, भक्तों को घाट से दूरी बनाये रखने की हिदायत दी जा रही है।
इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी
बरगी डेम के गेट खोलने से जबलपुर के साथ नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर, खंडवा जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए शासन-प्रशासन भी मुस्तैद है।