Bonsai Forest on Terrace
Bonsai Forest on Terrace: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक पूर्व सरकारी कर्मचारी ने अपने घर की छत पर गमलों में पीपल और बरगद जैसी प्रजातियों सहित लगभग 2,500 बोनसाई पौधे लगाकर एक ‘छोटा जंगल’ जैसा तैयार किया है। सोहनलाल द्विवेदी 74 वर्ष के हैं। उन्होंने बताया, कि ‘‘मैं पिछले 40 वर्ष से बोनसाई की बागवानी कर रहा हूं।’’
करीब डेढ़ दशक पहले मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल से सेवानिवृत्त हुए द्विवेदी ने कहा कि उन्होंने 40 प्रकार के पौधे और पेड़ उगाए हैं, जिनमें पीपल और बरगद जैसी फिकस प्रजातियों के उप-समूह से 25 पौधे शामिल हैं। बोनसाई छोटे वृक्षों को कहा जाता है और यह पेड़ तैयार करने की एक जापानी कला है। उन्होंने कहा कि वह शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों को बोनसाई विकसित करने के तरीके के बारे में मुफ्त जानकारी देते हैं।
सोहनलाल ने कहा कि मैंने लोगों और वन विभाग के अधिकारियों को भी विभिन्न प्रजातियों के बोनसाई उगाने का प्रशिक्षण दिया है। पूर्व सरकारी अधिकारी ने गमलों में उगाए जाने वाले पेड़ों के अपने विशाल संग्रह का श्रेय अपने बोनसाई प्रेम को दिया। जब भी उन्हें किसी पौधे या पेड़ की नई किस्म मिलती, वह उसे घर ले आते और उससे बोनसाई उगाने का काम करते। मौजूदा भीषण गर्मी के बावजूद द्विवेदी अपने बोनसाई के ‘छोटे जंगल’ को हरा-भरा रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।