Katni Crime News: महिला थाना प्रभारी का रंगबाज पति.. कार एजेंसी की महिला से कहा ‘आई लव यू’, दे दी जान से मारने की भी धमकी

पीड़ित महिलाएं जब शिकायत लेकर झिंझरी पुलिस चौकी पहुंचीं, तो उन्हें टाल-मटोल किया गया और रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं, जहां पुलिस कप्तान से मिलने के बाद आखिरकार थाने में रिपोर्ट लिखी गई।

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 12:00 PM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 12:00 PM IST

Katni Crime News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • महिला कर्मचारियों से अश्लील बातें करने का आरोप
  • विरोध पर दी पुलिस से उठवाने की धमकी
  • रिपोर्ट दर्ज कराने में महिलाओं को हुई मुश्किल

Katni Crime News: कटनी: जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल प्रकरण जुड़ा है बहोरीबंद की पूर्व थाना प्रभारी और वर्तमान में सिहोरा खितौला थाना प्रभारी अर्चना जाट के पति नरेंद्र जाट से। आरोप है कि नरेंद्र जाट अपनी पत्नी के पद का रौब दिखाते हुए कार एजेंसी में महिला कर्मचारियों से छेड़छाड़ करता रहा। यहां तक कि महिला स्टाफ से आई लव यू कहने, केबिन में घुसकर अश्लील बातें करने और विरोध करने पर पुलिस से उठवा लेने व जान से मारने की धमकी देने तक का दावा किया जा रहा है।

READ MORE: Satna Viral Video: जोखिम भरे हालात में बिजली कर्मचारियों की बहादुरी! 10 फीट पानी में उतरकर बदले इंसुलेटर, घंटों बंद बिजली सप्लाई किया बहाल, वीडियो हुआ वायरल

Katni Crime News: पीड़ित महिलाएं जब शिकायत लेकर झिंझरी पुलिस चौकी पहुंचीं, तो उन्हें टाल-मटोल किया गया और रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं, जहां पुलिस कप्तान से मिलने के बाद आखिरकार थाने में रिपोर्ट लिखी गई। गंभीर आरोपों के बावजूद, बचाव के तौर पर आरोपी को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताने की कोशिश की जा रही है। जबकि मेडिकल रिपोर्ट या डॉक्टर की कोई पुष्टि अब तक सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कि पुलिस विभाग अपने ही अफसर की पत्नी के पति पर लगे इस गंभीर आरोप पर कैसी कार्रवाई करता है।

1. नरेंद्र जाट पर क्या आरोप लगाए गए हैं?

महिला कर्मचारियों से छेड़छाड़, अश्लील बातें और धमकी देने के गंभीर आरोप हैं।

2. पीड़ित महिलाओं की शिकायत कहां दर्ज हुई?

पहले टालमटोल के बाद पुलिस अधीक्षक से मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की गई।

3. क्या नरेंद्र जाट को मानसिक रोगी बताया गया है?

हाँ, बचाव में मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया, पर मेडिकल पुष्टि नहीं हुई।