Where is the missing Archana Tiwari || Image- IBC24 News File
Where is the missing Archana Tiwari?: कटनी: नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हुई एलएलबी की छात्रा अर्चना तिवारी का रहस्य सुलझने के बजाये और भी उलझता जा रहा है। अर्चना के मुंहबोले भाई ने दावा किया था कि, अर्चना से उसकी बातचीत हुई है लेकिन अब उसके चाचा राजू तिवारी कि, उन्हें प्रशासन की तरफ से कोई सूचना नहीं मिल सकी है। उन्होंने कल तक फैसला होने की बात कही है।
बता दें कि कल ही प्रकाश तिवारी ‘बाबू’ ने इस पूरे मामले को मानव तस्करी से जोड़कर जांच करने और इसे सीबीआई को सौंपने की मांग की थी। वहीं अर्चना के चाचा ने भी दावा किया है कि आने वाले तीन से चार दिनों में अर्चना का पता चल जाएगा।इस बीच अर्चना का पूरा परिवार उसकी सलामती की दुआ कर रहा है और यहाँ तक कि ज्योतिषियों से भी राय-मशविरा लिया जा रहा है। अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी।
Where is the missing Archana Tiwari?: गौरतलब है कि अर्चना रक्षाबंधन त्योहार के चलते 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में बैठी थी लेकिन वह नर्मदापुरम से अचानक गायब हो गई थी जिसका आज दिनांक तक कोई सुराग नहीं मिला है। अर्चना तिवारी के परिजनों ने वर्तमान में कहा है कि बहुत जल्द अर्चना का पता चल जाएगा उन्हें आशा की किरण जगी है। अब सबकी निगाहें पुलिस की जांच और आने वाले दिनों की खबर पर टिकी हुई हैं, जिससे अर्चना की तलाश का यह सिलसिला खत्म हो सके।
वही इस पूरे मामले में तब नया मोड़ आ गया था जब ग्वालियर के एक पुलिस आरक्षक को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने दावा किया था कि, आरक्षक राम तोमर अर्चना के सम्पर्क में था। उसने ही अर्चना के लिए टिकट भी बुक कराई थी। पुलिस उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। वही आरक्षक ने इस बारें में किसी भी तरह की जानकारी नहीं होने का दावा किया था। उसने कहा था कि, उसकी बातचीत अर्चना से होती थे लेकिन वह कभी मिले नहीं।
Where is the missing Archana Tiwari?: इस पूरी मिस्ट्री पर भोपाल रेल के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने IBC24 से बात करते हुए कहा है कि, अर्चना के परिजनों से कुछ सुराग लगे है। वे जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे। उन्होंने ग्वालियर से भी किसी के गिरफ्तारी के बात को ख़ारिज कर दिया है।