MP Assembly Election 2023
खंडवा। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब तेज हो गई है। जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। चुनाव में टिकट मिलने के बाद कहीं खुशी है। तो टिकट कटने के बाद कहीं गम भी है। ऐसा ही एक नजारा सामने आया मध्य प्रदेश के खंडवा से, जहां तगड़े विरोध के चलते टिकट गंवाने के बाद विधायक देवेंद्र वर्मा दुःखी है। बीजेपी ने यहां 4 बार के विधायक देवेंद्र का टिकट काटकर उनकी जगह जिला पंचायत की अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे को अपना उम्मीदवार बनाया है। बुधवार को निजी होटल में आयोजित दशहरा मिलन समारोह में विधायक देवेंद्र वर्मा पहुंचे।
बताया जा रहा है कि यह समारोह देवेंद्र वर्मा के समर्थकों द्वारा आयोजित किया गया था। खंडवा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से विधायक देवेंद्र वर्मा के समर्थक इस आयोजन में पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं को देखकर विधायक रो पड़े। इतना ही नहीं मंच से भाषण देने के दौरान भी विधायक रोते बिलखते दिखाई दिए और वह भाषण छोड़कर बैठ गए।