Reported By: Prateek Mishra
,Khandwa Crime News: खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार तड़के हुई चाकूबाजी की घटना ने शहर में सनसनी फैला दी। तीन पुलिया क्षेत्र में हुई इस वारदात में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गोपी यादव और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी गोपी यादव जीआरपी थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जो हाल ही में जेल से बाहर आया था। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
ये घटना रविवार सुबह करीब चार बजे की है। सम्मति नगर निवासी लखन उर्फ लक्की (24) अपने दोस्तों आर्यन और अमन के साथ रेलवे स्टेशन की ओर टहलने गया था। इस दौरान तीन पुलिया के पास उसकी मुलाकात पुराने परिचित गोपी यादव और उसके साथी से हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते कहासुनी झगड़े में बदल गई और हाथापाई की नौबत आ गई। इसी बीच आरोपी गोपी यादव ने अपने नाबालिग साथी से चाकू छीनकर लखन के पैर में वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल लखन को उसके साथियों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी गोपी यादव पिता भुमन्ना यादव, निवासी जवाहरगंज बड़ा बम, हाल निवासी पुरानी मल्टी, चिराखदान, रामनगर (थाना कोतवाली क्षेत्र), जीआरपी थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के 25 से अधिक केस दर्ज हैं। गोपी यादव हाल ही में लूट के एक मामले में सात साल की सजा काटकर करीब एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। बाहर आते ही उसने फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल होना शुरू कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपी यादव और नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर लिया है।
जांच के दौरान पुलिस को ये भी पता चला कि मृतक लखन के दोस्त अमन पिता नासिर निवासी खानशाहवली के खिलाफ भी कई आपराधिक केस पहले से दर्ज हैं। थाना मोघट रोड पुलिस ने हाल ही में अमन को अपराध क्रमांक 243/2025 के तहत गिरफ्तार किया था, जिसमें विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक लखन और आरोपी पक्ष के बीच पहले से आपसी रंजिश चल रही थी। इसी पुरानी दुश्मनी के चलते रविवार को ये वारदात अंजाम दी गई।
पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 601/2025 दर्ज करते हुए धारा 103(2), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज की हैं। अधिकारियों ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल किये हुए हुए चाकू को बरामद कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।