Khandwa News: मदरसे से निकला 19 लाख का नकली नोटों का जखीरा, इमाम जुबेर अंसारी गिरफ्तार, एसपी ने गठित की SIT

Khandwa News: मदरसे से निकला 19 लाख का नकली नोटों का जखीरा, इमाम जुबेर अंसारी गिरफ्तार, एसपी ने गठित की SIT

  • Reported By: Prateek Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - November 3, 2025 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 3, 2025 / 04:15 PM IST

Khandwa News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कमरे से बरामद नकली नोट
  • एसपी ने गठित की SIT
  • जुबेर अंसारी के इमामबाड़े से बरामद

खंडवा: Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मदरसे से नकली नोटों का भंडाफोड़ हुआ है। जावर थाना क्षेत्र के पेठिया गांव स्थित इमामबाड़े से पुलिस ने कुल 19.78 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह कमरा मस्जिद के इमाम जुबेर अंसारी का था।

पुलिस के अनुसार, नोट असली नोटों की तरह हूबहू दिखते थे कुछ नोटों की कटिंग नहीं हुई थी और कई नोट पेपर शीट पर छपे हुए पाए गए। साथ ही नकली नोट छापने के लिए पेपर, डाई, हेयर ड्रायर सहित अन्य उपकरण भी बरामद किए गए। जुबेर को इससे पहले महाराष्ट्र के मालेगांव पुलिस ने 10 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था।

Khandwa News: खंडवा पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए SIT गठित की है, जिसमें ASP, DSP और जावर थाना प्रभारी शामिल हैं। SIT अब यह पता लगाने में जुटी है कि नोट कहां छापे जा रहे थे। खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने इस पूरे घटनाक्रम और जांच के बारे में IBC24 संवाददाता से विशेष बातचीत की।

यह भी पढ़ें

"खंडवा नकली नोट बरामदगी" में कितने रुपये के नोट पकड़े गए?

A1. खंडवा पुलिस ने 19.78 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं।

"जुबर अंसारी" से पहले कहां गिरफ्तार हुए थे?

A2. जुबेर अंसारी को पहले महाराष्ट्र के मालेगांव पुलिस ने 10 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था।

"SIT जांच खंडवा" किस उद्देश्य से गठित की गई?

A3. SIT गठित की गई है ताकि नकली नोट कहां छापे जा रहे थे, इसकी जांच की जा सके और पूरे मामले का पता लगाया जा सके।