Pickup accident in Khargone
खरगोन : Pickup accident in Khargone खरगोन जिले के सेगांव में श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। पिक वाहन में करीब 30 श्रद्धालु सवार थे जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों की सहायता से सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया।
Pickup accident in Khargone गनीमत यह रही कि सभी श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित है जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह सभी श्रद्धालु खरगोन जिले के सनावद के बघाड़ी गांव से बड़वानी जिले में स्थित नागलवाड़ी भिलट मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे।