MP News: ASP और SI को किया गया लाइन अटैच, BJP कार्यक्रम के दौरान किए थे ये काम, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

MP News: ASP और SI को किया गया लाइन अटैच, BJP कार्यक्रम के दौरान किए थे ये काम, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 06:40 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 06:40 PM IST

Kawardha News| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • BJP विधायकों के प्रशिक्षण शिविर के दौरान सुरक्षा में लापरवाही
  • ASP और SI के बीच विवाद
  • दोनों को किया गया लाइन अटैच

पचमढ़ी: MP News नर्मदापुरम से बड़ी खबर सामने आई है, यहां ASP और एक SI को लाइन अटैच कर दिया गया है। दोनों पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप है। जिसके चलते दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया है।

Read More: Sister Becomes Brother’s Wife: अपने ही भाई की दुल्हन बन गई बहन, घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, लंबे समय से चल रहा था अफेयर

MP News मिली जानकारी के अनुसार, पचमढ़ी के एक होटल में तीन दिवसीय भाजपा विधायकों और सांसदों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इस दौरान रविवार को सुबह होटल के बाहर ड्यूटी पर तैनात ASP और SI ने लापरवाही की थी। जिसकी वजह से दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है।

Read More: Raja Raghuvanshi Murder Case: “हत्यारिन बहू की एक भी निशानी नहीं छोड़ी”, राजा रघुवंशी की तेरहवीं पर पिता का फूटा गुस्सा, नार्को टेस्ट की उठी मांग

क्यों किया जाता है लाइन अटैच?

अक्सर पुलिसकर्मियों को सज़ा के तौर पर लाइन अटैच किया जाता है। इसका मतलब ये है कि पुलिसकर्मी को उस थाने से हटा दिया जाता है, जहां वो ड्यूटी करता है। उसकी ड्यूटी सीधे पुलिस मुख्यालय यानि पुलिस लाइन में लगा दी जाती है। इस दौरान ना तो पुलिसकर्मी से कोई बड़ा काम कराया जाता है, ना ही उसे किसी केस में शामिल किया जाता है। जब तक उस पर लगे आरोप हट नहीं जाते, वो किसी आधिकारिक काम में इनवॉल्व नहीं किया जाता है।

"लाइन अटैच क्या होता है?"

लाइन अटैच एक अनुशासनात्मक कार्रवाई है जिसमें पुलिसकर्मी को उसके वर्तमान थाने या पद से हटाकर पुलिस लाइन में भेज दिया जाता है। इस दौरान उसे कोई बड़ा काम नहीं दिया जाता।

"ASP और SI को लाइन अटैच क्यों किया गया?"

पचमढ़ी में भाजपा प्रशिक्षण शिविर के दौरान ड्यूटी में लापरवाही और आपसी बहस की घटना सामने आई, जिसके बाद दोनों अधिकारियों को लाइन अटैच किया गया।

"क्या लाइन अटैच स्थायी सज़ा होती है?"

नहीं, यह अस्थायी सज़ा होती है। जांच के बाद आरोप हटने पर अधिकारी को वापस ड्यूटी पर बहाल किया जा सकता है।

ताजा खबर