भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी घोषणा की है। ऐलान के बाद शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी हो गया है।
यह भी पढ़ें: खरगोन हिंसा के बाद DGP ने ली समीक्षा बैठक, सभी जिलों के एसपी को दिए ये खास निर्देश
आदेश के मुताबिक प्रदेश में 1 मई से लेकर 14 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 15 जून से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होगा। वहीं अभी बच्चों का स्कूल 20 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: राजगढ़ दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विभागवार अधिकारियों की ली बैठक, दिग्विजय सिंह पर कसा तंज
मध्यप्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी
प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। राजधानी भोपाल में पारा 44 तक पहुंच गया है। वहीं कई जिलों में लू के हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग की माने तो मौसम में अभी किसी तरह के बादलाव के आसार नहीं है। फिलहाल अभी गर्मी रहेगी।
यह भी पढ़ें: ‘GST की राशि पर भाजपा सांसदों का नहीं खुलता मुंह’, सीएम बघेल में छत्तीसगढ़ के BJP सांसदों पर साधा निशाना