Home » Madhya Pradesh » MP Assembly Monsoon Session Live Updates : Madhya Pradesh Assembly Monsoon Session 2022
MP vidhansabha budget session 2023
भोपाल। हंगामे के बीच सीएम का वक्तव्य जारी
मुख्यमंत्री ने सदन मैं कहा
जांच में कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो होगी कार्रवाई
सीएजी की रिपोर्ट का इंतजार नहीं
सीएम का वक्तव्य समाप्त
जो आहार अमानक पाए गए वो कांग्रेस के कार्यकाल के- सीएम
सीएम ने कहा हम सभी बुन्दुओ पर एजी को जवाब भेजेंगे...
अगर कहीं गड़बड़ी पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी-सीएम
तीनो अध्यदेशो को रखा गया पटल पर
सत्ता पक्ष का कहना,हम चर्चा के लिए तैयार
विपक्ष चर्चा से बचने के लिए कर रहा हंगामा
नरोत्तम मिश्रा, बिसाहुलाल और भूपेंद्र सिंह ने अध्यादेशों को रखा पटल पर
हंगामे के बीच अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश
भोपाल- पोषण आहार मामला
स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा से पहले जवाब पर विपक्ष ने जताई आपत्ति
विस अध्यक्ष ने पोषण आहार मामले को लेकर सीएम शिवराज को व्यक्तव्य का समय दिया
कमलनाथ ने बीच में रोका
नेता प्रतिपक्ष बोले मैंने कल पोषण आहार मामले पर चर्चा के लिए कहा था
लेकिन चर्चा करने से सरकार क्यों भाग रही है
संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि व्यवतव्य पढ़े जाने की परंपरा
नेता प्रतिपक्ष व्यक्तव्य का जवाब देते हैं विपक्ष चर्चा से भाग रहा
सदन में फिर हंगामा
सीएम के व्यक्तव्य से पहले संसदीय कार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी बहस
भोपाल- सदन में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा
बकवास शब्द को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस
विधानसभा अध्यक्ष ने एक बार फिर दी नसीहत
अध्यक्ष ने हाउस के अंदर की आचार संहिता को लेकर सदस्यों को समझाइश दी
विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों पर कांग्रेस विधायकों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप
भोपाल- विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदस्यों को दी नसीहत
बाला बच्चन के जरिए सभी सदस्यों को दी नसीहत
अध्यक्ष ने कहा विस की कार्रवाही पर न की जाए किसी प्रकार की टिप्पणी
कमलनाथ के बयान को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव ने सदन में जताई थी आपत्ति
भार्गव और बाला बच्चन के बीच हुई तीखी बहस
अध्यक्ष ने बकवास शब्द को हटवाया
भोपाल- कांग्रेस ने पहले से क्यों शुरू नहीं की परंपरा-बीजेपी
विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान
शंकराचार्य की पदवी सालों से है
कांग्रेस ने पहले से ये परम्परा क्यों शुरू नहीं की
अब यह विषय सामने आया है
अब इस संबंध में कोई फैसला होगा
भोपाल- शंकराचार्य के देवलोक गमन पर क्यों नहीं हुआ राष्ट्रीय शोक- विपक्ष
विपक्ष ने पूछा सरकार से सवाल
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वतीजी के निधन पर होना चाहिए था राष्ट्रीय शोक
विपक्ष इस मुद्दे पर कराना चाहता है चर्चा
लेकिन सत्र के दिन ही हैं कम
सत्र का समय बढ़ाना चाहिए
भोपाल- सदन में कांग्रेस विधायकों से पुलिस की झूमाझटकी पर हंगामा
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की
विधायक नीरज दीक्षित, पांचीलाल मेडा का हाथ मोड़ने का आरोप लगाया
स्पीकर ने जांच कराने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा विधायकों को नहीं रोका
तख्तियों को रोका है
कभी ये तख्ती तो कभी कमंडल लेकर आ जाते हैं
भोपाल- एमपी के स्कूलों की जिलावार शिक्षा रिपोर्ट आज होगी जारी
2022-23 की पहली तिमाही की रिपोर्ट होगी जारी
स्कूलों में किए गए कामों के आधार पर जारी होगी रिपोर्ट
कुल 32 सूचकांकों के नंबर के आधार पर जारी होगी रिपोर्ट
सूचकांक में बच्चों के नामांकन, ठहराव, क्वालिटी एजुकेशन
टीचर्स का व्यवसायिक विकास, भौतिक सुविआएं जैसे विषय शामिल
स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार को लेकर हर 3 महीने में जारी होगी रैंकिंग
भोपाल- पोषण आहार मामले को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
तख्तियां लेकर पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस विधायक पहुंचे विधानसभा
कांग्रेस विधायकों का आरोप
प्रधानमंत्री देश के सबसे कुपोषित जिले में आ रहे हैं
चीतों की जगह कुपोषण की बात करे पीएम
भोपाल- विधानसभा में गूंजेगा कुपोषण का मुद्दा
विपक्ष जोर शोर से उठाएगा मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का बयान
पीएम जहां रहे वहां सबसे अधिक कुपोषण
शिवपुर जिले में सबसे अधिक कुपोषण
कुपोषण के नाम पर मध्यप्रदेश में हुआ है घोटाला
लॉकडाउन के बीच भी कागजों में पोषण आहार बांट दिया गया
नई दिल्ली। भारत वो देश है जहां देश के नाम पर समुद्र का नाम है-इंडियन ओसियन। बहुत से ऐसे संसाधन हैं जिन्हें अब तक इस्तेमाल में नहीं लाया गया है। आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था में समुद्री संसाधन अहम भूमिका निभाएंगे: स्वच्छ सागर सुरक्षित सागर अभियान पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
नरसिंहपुर- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान
महारानी एलिजाबेथ के निधन पर भारत में राष्ट्रीय शोक पर सवाल
भारतीयों की हत्या की जिम्मेदार रानी की मौत पर शोक क्यों
पीएम सहित संवैधानिक जिम्मेदार दें जवाब
क्या आज भी ब्रिटेन से है भारत की कोई गुप्त सन्धि
क्या भारत को 90 साल की लीज पर मिली आज़ादी
रानी एलिजाबेथ के निधन पर तिरंगा झुकाने पर जनता दुखी
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के देहावसान पर शोक नहीं
भोपाल-
3 साल की मासूम से दरिंदगी का मामला
मामले पर शहर सरकार ने लिया एक्शन
IBC24 से बोली भोपाल महापौर मालती राय
बच्ची के साथ हुई घटना बेहद शर्मनाक
किसी भी स्तर पर दरिंदगी को नहीं छोड़ा जाएगा
मामले में सभी दोषियों की संपत्ति की होगी जांच
कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर को दिया निर्देश
स्कूल बसों में महिला कंडक्टर की अनिवार्यता संबंधी जारी किए निर्देश
नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित तवा बांध के गेट खोले गए। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ । जिसको देखते हुए तवा बांध के 9 गेटों को 7-7 फीट तक खोला गया। अभी तक 109728 क्यूसेक पानी किया जा गया डिस्चार्ज। गौरतलब है कि,तवा के कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ा। जिसको देखते हुए बांध के गेट खोले गए।
रायपुर। आरएसएस प्रमुख सर संघ संचालक मोहन भागवत ने कौशल्या माता मंदिर दर्शन का किया है, वहीं वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर भी पहुंचकर उन्होंने दर्शन किया है।
बता दें कि कल आरएसएस के सर सह कार्यवाह मनमोहन बैद्य ने कहा था उन्हें निमंत्रण नहीं मिला, उसके बाद कांग्रेसियों ने उन्हें लिखित निमंत्रण भेजा था। जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया था और आज वे दर्शन करने पहुंच गए हैं।
उज्जैन-उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा
आरोपी बृजेश धाकड़ को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
आरोपी आयुर्वैदिक धन्वंतरी कॉलेज में आरोपी बृजेश धाकड़ है पदस्थ
मृत्यु उपरांत अनुग्रह राशि स्वीकृत करने के एवज में आरोपी ने मांगी थी रिश्वत
आरोपी ने फरियादी को रिश्वत के लिए खाक चौक स्थित रेस्टोरेंट पर बुलाया था
मामले में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी
कोर्ट के ज्ञानवापी के निर्णय पर मुझे अफसोस है क्योंकि कोर्ट अपने फैसलों को नहीं मान रही जिसमें उन्होंने 1947 के बाद सारे धार्मिक जगहों की यथास्थिति को बनाए रखने के लिए कहा था। कोर्ट भाजपा के नरेटिव को आगे बढ़ा रही है: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, जम्मू
कोर्ट के ज्ञानवापी के निर्णय पर मुझे अफसोस है क्योंकि कोर्ट अपने फैसलों को नहीं मान रही जिसमें उन्होंने 1947 के बाद सारे धार्मिक जगहों की यथास्थिति को बनाए रखने के लिए कहा था। कोर्ट भाजपा के नरेटिव को आगे बढ़ा रही है: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, जम्मू pic.twitter.com/5hSEkU4tPh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
पश्चिम बंगाल: भाजपा के नबन्ना चलो अभियान में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता नावों का उपयोग कर कोलकाता पहुंचे।
पश्चिम बंगाल: भाजपा के नबन्ना चलो अभियान में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता नावों का उपयोग कर कोलकाता पहुंचे। pic.twitter.com/w9kdiFhe7J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
भोपाल-
IBC24 की खबर का असर
स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान
बिला बॉन्ग स्कूल मामले पर बोले
स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
जिला शिक्षा अधिकारी से पूरे मामले की जानकारी बुलवाई है
3 सदस्यों की टीम बनाकर मामले की करवाएंगे जांच
मुरैना -
कोचिंग पढ़ने आई तीन छात्राओं का अपहरण
दो बच्चियों को छौदा टोल के पास छोड़कर भागे आरोपी
एक बच्ची को आरोपी लेकर हुआ फरार
दो बच्चियां नशे के हालत में सड़क के किनारे मिली
नशीला पदार्थ सुंघाकर आरोपी बच्चियों को लेकर हुआ था फरार
पुलिस आरोपी और बच्ची की तलाश में जुटी
परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे
सुआपुरा गांव से संजय कॉलोनी कोचिंग पढ़ने आ रही थी तीनों छात्राएं
भोपाल। विधानसभा अपडेट
हिना कावरे का बयान
मासूम बच्ची के साथ बलात्कार का मामला
सदन में उठेगा बिलाबोंग स्कूल का मामला
कांग्रेस विधायक हिना कावरे का बयान
कांग्रेस के विधायक पूरे मामले को सदन में उठाएंगे
प्रदेश सरकार दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करें
प्रदेश में लगातार महिलाएं और बच्चों के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं
ऐसे मामले को लेकर विपक्ष सदन में प्रश्न उठाएगा
ये शांतिपूर्ण आंदोलन है। ये भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी का मुद्दा है। बंगाल की जनता ममता जी के साथ नहीं है इसलिए वह बंगाल में उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही कर रही हैं: भाजपा के नबन्ना चलो अभियान पर प. बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी, कोलकाता
ये शांतिपूर्ण आंदोलन है। ये भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी का मुद्दा है। बंगाल की जनता ममता जी के साथ नहीं है इसलिए वह बंगाल में उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही कर रही हैं: भाजपा के नबन्ना चलो अभियान पर प. बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी, कोलकाता pic.twitter.com/IU2u0tSZoN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में राज्य सरकार के ख़िलाफ़ भाजपा का 'नबान्न चलो' अभियान में हिस्सा ले रहे राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी को पुलिस ने हिरासत में लिया।
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में राज्य सरकार के ख़िलाफ़ भाजपा का 'नबान्न चलो' अभियान में हिस्सा ले रहे राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी को पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/0ZcXJOyd7t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
मदरसों का ठीक प्रकार से सर्वे होना बहुत जरूरी है इसलिए हम इनका सर्वे करवाएंगे क्योंकि ये संस्थाएं भी हमारी ठीक होनी चाहिए इसलिए सर्वे बहुत जरूरी है: उत्तराखंड में मदरसों के सर्वे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
मदरसों का ठीक प्रकार से सर्वे होना बहुत जरूरी है इसलिए हम इनका सर्वे करवाएंगे क्योंकि ये संस्थाएं भी हमारी ठीक होनी चाहिए इसलिए सर्वे बहुत जरूरी है: उत्तराखंड में मदरसों के सर्वे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देहरादून pic.twitter.com/qTbQcCu4CD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
अगले मानसून तक हम सभी लंबित मामलों पर कार्रवाई करेंगे। सभी अपार्टमेंट का नेतृत्व किया जाएगा जैसा कि आपने नोएडा में देखा था। अधिकारियों और बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। विधानसभा में बेंगलुरू बाढ़ को लेकर चर्चा हुई है: राजकालुवे अतिक्रमण पर कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक
अगले मानसून तक हम सभी लंबित मामलों पर कार्रवाई करेंगे। सभी अपार्टमेंट का नेतृत्व किया जाएगा जैसा कि आपने नोएडा में देखा था। अधिकारियों और बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। विधानसभा में बेंगलुरू बाढ़ को लेकर चर्चा हुई है: राजकालुवे अतिक्रमण पर कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक pic.twitter.com/u64AQkHdKZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
आज से मध्यप्रदेश में विधानसभा मानसून सत्र शुरू हो गया है। जिसमें कांग्रेस कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरने का काम करेगी। सत्र की शुरूआत वंदेमातरम् के साथ शुरू हुआ। विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री और भूपेन्द्र सिंह ने नवनिर्वाचित नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को बधाई दी।
भोपाल। हंगामे के बीच सीएम का वक्तव्य जारी
मुख्यमंत्री ने सदन मैं कहा
जांच में कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो होगी कार्रवाई
सीएजी की रिपोर्ट का इंतजार नहीं
सीएम का वक्तव्य समाप्त
जो आहार अमानक पाए गए वो कांग्रेस के कार्यकाल के- सीएम
सीएम ने कहा हम सभी बुन्दुओ पर एजी को जवाब भेजेंगे...
अगर कहीं गड़बड़ी पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी-सीएम
तीनो अध्यदेशो को रखा गया पटल पर
सत्ता पक्ष का कहना,हम चर्चा के लिए तैयार
विपक्ष चर्चा से बचने के लिए कर रहा हंगामा
नरोत्तम मिश्रा, बिसाहुलाल और भूपेंद्र सिंह ने अध्यादेशों को रखा पटल पर
हंगामे के बीच अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश
भोपाल- पोषण आहार मामला
स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा से पहले जवाब पर विपक्ष ने जताई आपत्ति
विस अध्यक्ष ने पोषण आहार मामले को लेकर सीएम शिवराज को व्यक्तव्य का समय दिया
कमलनाथ ने बीच में रोका
नेता प्रतिपक्ष बोले मैंने कल पोषण आहार मामले पर चर्चा के लिए कहा था
लेकिन चर्चा करने से सरकार क्यों भाग रही है
संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि व्यवतव्य पढ़े जाने की परंपरा
नेता प्रतिपक्ष व्यक्तव्य का जवाब देते हैं विपक्ष चर्चा से भाग रहा
सदन में फिर हंगामा
सीएम के व्यक्तव्य से पहले संसदीय कार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी बहस
भोपाल- सदन में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा
बकवास शब्द को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस
विधानसभा अध्यक्ष ने एक बार फिर दी नसीहत
अध्यक्ष ने हाउस के अंदर की आचार संहिता को लेकर सदस्यों को समझाइश दी
विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों पर कांग्रेस विधायकों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप
भोपाल- विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदस्यों को दी नसीहत
बाला बच्चन के जरिए सभी सदस्यों को दी नसीहत
अध्यक्ष ने कहा विस की कार्रवाही पर न की जाए किसी प्रकार की टिप्पणी
कमलनाथ के बयान को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव ने सदन में जताई थी आपत्ति
भार्गव और बाला बच्चन के बीच हुई तीखी बहस
अध्यक्ष ने बकवास शब्द को हटवाया
भोपाल- कांग्रेस ने पहले से क्यों शुरू नहीं की परंपरा-बीजेपी
विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान
शंकराचार्य की पदवी सालों से है
कांग्रेस ने पहले से ये परम्परा क्यों शुरू नहीं की
अब यह विषय सामने आया है
अब इस संबंध में कोई फैसला होगा
भोपाल- शंकराचार्य के देवलोक गमन पर क्यों नहीं हुआ राष्ट्रीय शोक- विपक्ष
विपक्ष ने पूछा सरकार से सवाल
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वतीजी के निधन पर होना चाहिए था राष्ट्रीय शोक
विपक्ष इस मुद्दे पर कराना चाहता है चर्चा
लेकिन सत्र के दिन ही हैं कम
सत्र का समय बढ़ाना चाहिए
भोपाल- सदन में कांग्रेस विधायकों से पुलिस की झूमाझटकी पर हंगामा
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की
विधायक नीरज दीक्षित, पांचीलाल मेडा का हाथ मोड़ने का आरोप लगाया
स्पीकर ने जांच कराने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा विधायकों को नहीं रोका
तख्तियों को रोका है
कभी ये तख्ती तो कभी कमंडल लेकर आ जाते हैं
भोपाल- एमपी के स्कूलों की जिलावार शिक्षा रिपोर्ट आज होगी जारी
2022-23 की पहली तिमाही की रिपोर्ट होगी जारी
स्कूलों में किए गए कामों के आधार पर जारी होगी रिपोर्ट
कुल 32 सूचकांकों के नंबर के आधार पर जारी होगी रिपोर्ट
सूचकांक में बच्चों के नामांकन, ठहराव, क्वालिटी एजुकेशन
टीचर्स का व्यवसायिक विकास, भौतिक सुविआएं जैसे विषय शामिल
स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार को लेकर हर 3 महीने में जारी होगी रैंकिंग
भोपाल- पोषण आहार मामले को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
तख्तियां लेकर पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस विधायक पहुंचे विधानसभा
कांग्रेस विधायकों का आरोप
प्रधानमंत्री देश के सबसे कुपोषित जिले में आ रहे हैं
चीतों की जगह कुपोषण की बात करे पीएम
भोपाल- विधानसभा में गूंजेगा कुपोषण का मुद्दा
विपक्ष जोर शोर से उठाएगा मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का बयान
पीएम जहां रहे वहां सबसे अधिक कुपोषण
शिवपुर जिले में सबसे अधिक कुपोषण
कुपोषण के नाम पर मध्यप्रदेश में हुआ है घोटाला
लॉकडाउन के बीच भी कागजों में पोषण आहार बांट दिया गया
नई दिल्ली। भारत वो देश है जहां देश के नाम पर समुद्र का नाम है-इंडियन ओसियन। बहुत से ऐसे संसाधन हैं जिन्हें अब तक इस्तेमाल में नहीं लाया गया है। आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था में समुद्री संसाधन अहम भूमिका निभाएंगे: स्वच्छ सागर सुरक्षित सागर अभियान पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
नरसिंहपुर- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान
महारानी एलिजाबेथ के निधन पर भारत में राष्ट्रीय शोक पर सवाल
भारतीयों की हत्या की जिम्मेदार रानी की मौत पर शोक क्यों
पीएम सहित संवैधानिक जिम्मेदार दें जवाब
क्या आज भी ब्रिटेन से है भारत की कोई गुप्त सन्धि
क्या भारत को 90 साल की लीज पर मिली आज़ादी
रानी एलिजाबेथ के निधन पर तिरंगा झुकाने पर जनता दुखी
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के देहावसान पर शोक नहीं
भोपाल-
3 साल की मासूम से दरिंदगी का मामला
मामले पर शहर सरकार ने लिया एक्शन
IBC24 से बोली भोपाल महापौर मालती राय
बच्ची के साथ हुई घटना बेहद शर्मनाक
किसी भी स्तर पर दरिंदगी को नहीं छोड़ा जाएगा
मामले में सभी दोषियों की संपत्ति की होगी जांच
कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर को दिया निर्देश
स्कूल बसों में महिला कंडक्टर की अनिवार्यता संबंधी जारी किए निर्देश
नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित तवा बांध के गेट खोले गए। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ । जिसको देखते हुए तवा बांध के 9 गेटों को 7-7 फीट तक खोला गया। अभी तक 109728 क्यूसेक पानी किया जा गया डिस्चार्ज। गौरतलब है कि,तवा के कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ा। जिसको देखते हुए बांध के गेट खोले गए।
रायपुर। आरएसएस प्रमुख सर संघ संचालक मोहन भागवत ने कौशल्या माता मंदिर दर्शन का किया है, वहीं वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर भी पहुंचकर उन्होंने दर्शन किया है।
बता दें कि कल आरएसएस के सर सह कार्यवाह मनमोहन बैद्य ने कहा था उन्हें निमंत्रण नहीं मिला, उसके बाद कांग्रेसियों ने उन्हें लिखित निमंत्रण भेजा था। जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया था और आज वे दर्शन करने पहुंच गए हैं।
उज्जैन-उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा
आरोपी बृजेश धाकड़ को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
आरोपी आयुर्वैदिक धन्वंतरी कॉलेज में आरोपी बृजेश धाकड़ है पदस्थ
मृत्यु उपरांत अनुग्रह राशि स्वीकृत करने के एवज में आरोपी ने मांगी थी रिश्वत
आरोपी ने फरियादी को रिश्वत के लिए खाक चौक स्थित रेस्टोरेंट पर बुलाया था
मामले में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी
कोर्ट के ज्ञानवापी के निर्णय पर मुझे अफसोस है क्योंकि कोर्ट अपने फैसलों को नहीं मान रही जिसमें उन्होंने 1947 के बाद सारे धार्मिक जगहों की यथास्थिति को बनाए रखने के लिए कहा था। कोर्ट भाजपा के नरेटिव को आगे बढ़ा रही है: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, जम्मू
कोर्ट के ज्ञानवापी के निर्णय पर मुझे अफसोस है क्योंकि कोर्ट अपने फैसलों को नहीं मान रही जिसमें उन्होंने 1947 के बाद सारे धार्मिक जगहों की यथास्थिति को बनाए रखने के लिए कहा था। कोर्ट भाजपा के नरेटिव को आगे बढ़ा रही है: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, जम्मू pic.twitter.com/5hSEkU4tPh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
पश्चिम बंगाल: भाजपा के नबन्ना चलो अभियान में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता नावों का उपयोग कर कोलकाता पहुंचे।
पश्चिम बंगाल: भाजपा के नबन्ना चलो अभियान में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता नावों का उपयोग कर कोलकाता पहुंचे। pic.twitter.com/w9kdiFhe7J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
भोपाल-
IBC24 की खबर का असर
स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान
बिला बॉन्ग स्कूल मामले पर बोले
स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
जिला शिक्षा अधिकारी से पूरे मामले की जानकारी बुलवाई है
3 सदस्यों की टीम बनाकर मामले की करवाएंगे जांच
मुरैना -
कोचिंग पढ़ने आई तीन छात्राओं का अपहरण
दो बच्चियों को छौदा टोल के पास छोड़कर भागे आरोपी
एक बच्ची को आरोपी लेकर हुआ फरार
दो बच्चियां नशे के हालत में सड़क के किनारे मिली
नशीला पदार्थ सुंघाकर आरोपी बच्चियों को लेकर हुआ था फरार
पुलिस आरोपी और बच्ची की तलाश में जुटी
परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे
सुआपुरा गांव से संजय कॉलोनी कोचिंग पढ़ने आ रही थी तीनों छात्राएं
भोपाल। विधानसभा अपडेट
हिना कावरे का बयान
मासूम बच्ची के साथ बलात्कार का मामला
सदन में उठेगा बिलाबोंग स्कूल का मामला
कांग्रेस विधायक हिना कावरे का बयान
कांग्रेस के विधायक पूरे मामले को सदन में उठाएंगे
प्रदेश सरकार दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करें
प्रदेश में लगातार महिलाएं और बच्चों के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं
ऐसे मामले को लेकर विपक्ष सदन में प्रश्न उठाएगा
ये शांतिपूर्ण आंदोलन है। ये भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी का मुद्दा है। बंगाल की जनता ममता जी के साथ नहीं है इसलिए वह बंगाल में उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही कर रही हैं: भाजपा के नबन्ना चलो अभियान पर प. बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी, कोलकाता
ये शांतिपूर्ण आंदोलन है। ये भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी का मुद्दा है। बंगाल की जनता ममता जी के साथ नहीं है इसलिए वह बंगाल में उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही कर रही हैं: भाजपा के नबन्ना चलो अभियान पर प. बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी, कोलकाता pic.twitter.com/IU2u0tSZoN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में राज्य सरकार के ख़िलाफ़ भाजपा का 'नबान्न चलो' अभियान में हिस्सा ले रहे राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी को पुलिस ने हिरासत में लिया।
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में राज्य सरकार के ख़िलाफ़ भाजपा का 'नबान्न चलो' अभियान में हिस्सा ले रहे राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी को पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/0ZcXJOyd7t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
मदरसों का ठीक प्रकार से सर्वे होना बहुत जरूरी है इसलिए हम इनका सर्वे करवाएंगे क्योंकि ये संस्थाएं भी हमारी ठीक होनी चाहिए इसलिए सर्वे बहुत जरूरी है: उत्तराखंड में मदरसों के सर्वे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
मदरसों का ठीक प्रकार से सर्वे होना बहुत जरूरी है इसलिए हम इनका सर्वे करवाएंगे क्योंकि ये संस्थाएं भी हमारी ठीक होनी चाहिए इसलिए सर्वे बहुत जरूरी है: उत्तराखंड में मदरसों के सर्वे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देहरादून pic.twitter.com/qTbQcCu4CD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
अगले मानसून तक हम सभी लंबित मामलों पर कार्रवाई करेंगे। सभी अपार्टमेंट का नेतृत्व किया जाएगा जैसा कि आपने नोएडा में देखा था। अधिकारियों और बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। विधानसभा में बेंगलुरू बाढ़ को लेकर चर्चा हुई है: राजकालुवे अतिक्रमण पर कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक
अगले मानसून तक हम सभी लंबित मामलों पर कार्रवाई करेंगे। सभी अपार्टमेंट का नेतृत्व किया जाएगा जैसा कि आपने नोएडा में देखा था। अधिकारियों और बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। विधानसभा में बेंगलुरू बाढ़ को लेकर चर्चा हुई है: राजकालुवे अतिक्रमण पर कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक pic.twitter.com/u64AQkHdKZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022