इंदौर, 16 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के पराक्रम की तारीफ करते हुए शुक्रवार को कहा कि सेना ने इस अभियान के जरिये पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को तेज रफ्तार से तबाह करने का नया कीर्तिमान बनाया है।
यादव ने इंदौर में भारतीय जनता पार्टी की ‘तिरंगा यात्रा’ के दौरान एक सभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की।
उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने देश के ‘पक्के दुश्मन’ पाकिस्तान में बनाए गए आतंकी ठिकानों को तेज रफ्तार से तबाह करने का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।
मुख्यमंत्री ने पड़ोसी मुल्क पर तंज कसते हुए कहा,‘‘पाकिस्तान के भेजे गए ड्रोन दीपावली के फुस्सी बम (बेकार पटाखे) साबित हुए क्योंकि हमारी सेना ने इन्हें आकाश में ही बर्बाद कर दिया।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की साजिश के तहत आतंकवादियों ने पहलगाम हमले में धर्म पूछकर पर्यटकों को जान से मारा था ताकि भारत में हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच सांप्रदायिक विवाद पैदा किया सके, लेकिन भारतवासियों ने पूरी ताकत से एकजुट होकर पड़ोसी मुल्क की इस साजिश को नाकाम कर दिया।
यादव ने कहा,‘‘तुर्किए और अजरबैजान ने पाकिस्तान का साथ दिया है। लिहाजा भारत के छोटे-छोटे दुकानदार और फल विक्रेता भी कसम खाकर इन देशों के व्यापारिक बहिष्कार की बात कह रहे हैं।’’
शहर के बड़ा गणपति चौराहा से राजबाड़ा तक निकाली गई ‘तिरंगा यात्रा’ में समाज के अलग-अलग तबकों के लोग अपने हाथों में राष्ट्रध्वज लेकर शामिल हुए। देशभक्ति के नारों के बीच जगह-जगह इस यात्रा का स्वागत किया गया।
भाषा हर्ष जितेंद्र
जितेंद्र