दलित युवकों की पिटाई: मप्र सरकार ने की निंदा, आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने का निर्देश

दलित युवकों की पिटाई: मप्र सरकार ने की निंदा, आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने का निर्देश

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 03:01 PM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 03:01 PM IST

भोपाल, छह जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शिवपुरी जिले में दो दलित युवकों की कथित तौर पर पिटाई किए जाने की घटना को ‘‘मानवता के लिए शर्मनाक’’ करार दिया और कहा कि उन्होंने प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने का निर्देश दिया है।

मिश्रा ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि यदि आरोपियों ने कहीं भी अतिक्रमण (संपत्ति) किया है, तो उसे ध्वस्त किया जाए।

मंत्री ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिए कांग्रेस की भी आलोचना की और दावा किया कि विपक्षी दल के नेताओं ने मामले को दबाने के लिए अधिकारियों को फोन किया।

राज्य के गृह मंत्री मिश्रा ने कहा, ‘‘यह मानवता को शर्मसार करने वाली और तालिबानी हरकत है। यह वीभत्स हरकत है और मामले को दबाने के लिए कांग्रेसियों ने अधिकारियों को फोन किया।’’

मिश्रा प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ दलित तथा अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, उन्हें जूतों की माला पहनाई गई, उनके मुंह में मल ठूंस दिया गया और बाद में उनके खिलाफ अमानवीय कृत्य किए गए।’’

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिश्रा ने कहा कि उन्होंने ‘‘ प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ एनएसए प्रावधान लागू करने का निर्देश दिया है और यदि उन्होंने कोई अतिक्रमण किया है, तो उनके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जाए।’’

पुलिस ने बुधवार को बताया कि 30 जून को शिवपुरी जिले के वरखड़ी गांव में दो दलित युवकों को अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने कथित तौर पर इस संदेह में पीट दिया कि उन्होंने कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की और उनका वीडियो बनाया। पुलिस ने घटना के संबंध में दो महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनमें से छह को गिरफ्तार किया है।

मगरोनी पुलिस चौकी के प्रभारी दीपक शर्मा ने बुधवार को कहा, ‘‘अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के एक समूह ने दो लोगों की पिटाई की, उनके चेहरे पर कालिख पोत दी, उन्हें जूतों की माला पहनाई और वरखड़ी गांव में जुलूस निकाला।’

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान दोनों लोगों पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप गलत साबित हुए।

शर्मा ने कहा कि दोनों ने गांव की कुछ लड़कियों से केवल फोन पर बात की थी और उनसे मुलाकात नहीं की थी।

इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने घटना की निंदा की और आश्चर्य जताया कि कांग्रेस अपनी ‘‘तुष्टीकरण नीति’’ के कारण इस मुद्दे पर ‘‘चुप्पी’’ साधे हुए है।

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हाल ही में एक व्यक्ति द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना से लोगों में पहले ही काफी गुस्सा है।

भाषा दिमो मनीषा निहारिका

निहारिका