छिंदवाड़ा (मप्र), 13 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ऊफनती हिवरा नदी को पार कर रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के बह जाने से उसमें सवार 22 वर्षीय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं।
उमरानाला पुलिस चौकी प्रभारी कविता पटले ने बताया कि यह घटना बुधवार रात उमरानाला-हिवरावासुदेव के बीच हिवरा नदी के पुल पर हुई और अजय धुर्वे का शव बृहस्पतिवार सुबह नदी से बरामद किया गया।
उन्होंने कहा कि उफनती नदी में बह गए विनोद कड़वे (24) और अनिल धुर्वे (25) की तलाश की जा रही है।
पटले ने बताया, ‘‘हिवरा नदी में बाढ़ आ जाने के कारण पुल के ऊपर से तेज बहाव से पानी बह रहा था। बुधवार रात्रि करीब पौने नौ बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली उमरानाला से हिवरावासुदेव की ओर जा रही थी । पुल पर तेज पानी बहने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली बह कर नदी में पलट गयी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसमें विनोद, अनिल, अजय और रवि उइके (26) बैठे हुए थे। रवि ने तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि अन्य तीनों बह गये।’’
भाषा सं रावत रावत राजकुमार
राजकुमार