Maithili Thakur | Photo Credit: IBC24
जबलपुर: Maithili Thakur लोक गायिका के रूप में देश प्रदेश और विदेशों में भी सुर्खियां बटोरने वाली, सुरीली आवाज की मल्लिका मैथिलि ठाकुर किसी परिचय की मोहताज नहीं है। भारत के सभी बड़े इवेंट्स में मैथिली ठाकुर पूरे सम्मान से पहुँचती है और अपनी आवाज की जादू बिखेरती है। मैथिलि ठाकुर का तगड़ा फैंस फॉलोविंग भी है। उसे देखने और सुनने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। इस बीच आज मैथिलि ठाकुर भेड़ाघाट में आयोजित नर्मदा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने जबलपुर पहुंची हुई हैं। जहां उन्होंने IBC24 खास बातचीत की।
Maithili Thakur मैथिली ठाकुर ने IBC24 को बताया कि उन्हें मध्यप्रदेश और खासकर संस्कारधानी जबलपुर से खास लगाव है। वहीं हाल ही में बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ने के सवाल पर मैथिली ठाकुर काफी एक्साइटेड होते जवाब दिया। मैथिली ठाकुर ने कहा कि आगे जो भी फैसला होगा वो सबके सामने होगा और अभी तो सिर्फ ये चर्चाएं है जो भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगा उसका उन्हें भी इंतजार है।
दरअसल मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि, एनडीए गठबंधन इस साल के आखिर में प्रस्तावित बिहार विधानसभा के चुनाव में मैथिली ठाकुर पर किस्मत आजमा सकती है। खासकर भाजपा मैथिलि ठाकुर को बिहार के किसी सीट से बतौर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। हालांकि इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन मैथिलि ठाकुर ने पिछले दिनों भाजपा नेता विनोद तावड़े और नित्यानंन्द राय से भेंट की थी। इस भेंट-मुलाकात के बाद इन अटकलों को और भी मजबूती मिलने लगी।