Reported By: Devendra Kumar Raidas
,Mandla News/Image Source: IBC24
मंडला: Mandla News: मंडला जिले के नैनपुर में एक शराब दुकान पर स्कूली छात्राओं को शराब बेचे जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम आशुतोष ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्कूली छात्राओं को शराब बेचे जाने की पुष्टि हुई है।एसडीएम ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों को नशीले पदार्थ बेचना लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है। इस मामले में आबकारी विभाग को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम भी शराब दुकान पर पहुंची।
Mandla News: जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडे ने बताया कि एसडीएम और तहसीलदार मौके पर मौजूद हैं। इसके अलावा, जिले से विशेष जांच टीम भी नैनपुर भेजी गई है। सभी सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।